आके::: आपत्तिजनक स्थिति में पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा, दोनों को बनाया बंधक प्रधानी बैठक में मामले पर लिया जायेगा फैसलाफोटों नं 1 एसबीजी 16,17 हैं.कैप्सन:रविवार को बंधक प्रेमी जोडाउमडी भीडप्रेमी का विवाहिता के घर था आना-जाना प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो थाना अंतर्गत रणचरा गांव के मांझी थान में रविवार को एक युवक ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी को घंटों धूप में बिठा कर बंधक बनाया. पति ने बताया कि उसका विवाह 2-3 माह पूर्व ललमटिया थाना अंतर्गत तेलगांना में हुआ था. विवाह के बाद दोनों रणचरा में खुशीपूर्वक रह रहे थे. इसी बीच कभी कभार ललमटिया थानान्तर्गत तेलगाना गांव के ही एक युवक का होता था आना-जाना. अतिथि समझ कर हमलोग उसका सेवा सत्कार भी करते थे. लेकिन पता नहीं था कि मेरी पत्नी और उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है. शक होने पर छानबीन की और दोनों को एक दिन आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद मामले को लेकर प्रधान को सूचना दी और दोनों को गांव के मांझी थान में बंधक लिया. संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्रधानी बैठक में उचित निर्णय लिया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक प्रधानी बैठक नहीं हुई थी.
???::: ????????? ?????? ??? ????? ?? ?????? ??? ?????, ????? ?? ????? ????
आके::: आपत्तिजनक स्थिति में पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा, दोनों को बनाया बंधक प्रधानी बैठक में मामले पर लिया जायेगा फैसलाफोटों नं 1 एसबीजी 16,17 हैं.कैप्सन:रविवार को बंधक प्रेमी जोडाउमडी भीडप्रेमी का विवाहिता के घर था आना-जाना प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो थाना अंतर्गत रणचरा गांव के मांझी थान में रविवार को एक युवक ने अपनी पत्नी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement