28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ??? 50 ???????????? ?? ???? ???????

महेशपुर में 50 प्रत्याशियों ने किया नामांकन 31 अक्टुबर फोटो संख्या-19, 20 व 21 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- हिरणपुर में नामांकन पर्चा दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी, महेशपुर में नामांकन पर्चा दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी व वार्ड सदस्य प्रत्याशी प्रतिनिधि, हिरणपुर/महेशपुरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को मुखिया पद […]

महेशपुर में 50 प्रत्याशियों ने किया नामांकन 31 अक्टुबर फोटो संख्या-19, 20 व 21 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- हिरणपुर में नामांकन पर्चा दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी, महेशपुर में नामांकन पर्चा दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी व वार्ड सदस्य प्रत्याशी प्रतिनिधि, हिरणपुर/महेशपुरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को मुखिया पद के दो एवं वार्ड सदस्य पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए टेबुल संख्या एक पर केंदुआ पंचायत में बिटी टुडू व टेबुल संख्या चार पर इस्मिता हेमांगिनी मरांडी ने पर्चा दाखिल किया. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए घाघारजानी पंचायत के वार्ड संख्या 11 के लिए कंचन मंडल एवं बाबूपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन के लिए मईनुद्दीन मोमिन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. महेशपुर में मुखिया पद के लिए पुरुष छह तथा महिला छह प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमें पोखरिया से आगस्टीन मुर्मू, चंडालमारा से निर्मला सोरेन, धनेश्वर हेम्ब्रम, असकंधा से प्रमीला सोरेन, कानीझाड़ा से तारामुनी कुमारी, बैद्यनाथ कोड़ा, श्रीरामगडिया से शर्मिला मुर्मू, माणिकपुर से करुणा देवी, आभुवा से शिबू मुर्मू, प्रेमलाल हांसदा, छक्कुधारा से अनिता हेंब्रम, रोलाग्राम से तेरेसा मरांडी हैं. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 23 महिला एवं 15 पुरुष सहित कुल 38 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें