झारखंड को सूखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग
साहिबगंज : प्रदेश को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया और समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठ गये.
इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एमटी राजा कर रहे थे. यह धरना पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश पर आयोजित किया गया था. हालांकि प्रदेश में भी अभी झामुमो की ही सरकार है. जिलाध्यक्ष ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में असमय वर्षा होने के कारण फसलों की स्थिति अच्छी नहीं है.
कई जगहों पर रोपाई तो दूर बुआई तक नहीं हो सकी है. ऐसे में किसानों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सिंचाई की विशेष सुविधा भी क्षेत्र में नहीं है. इसलिए सरकार को अब तक प्रदेश को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए था जो कि नहीं हो सका है.
जिला सचिव पंकज मिश्र, झायूमो के जिलाध्यक्ष अरूण सिंह ने भी धरना को संबोधित किया. इधर धरना के बाद एक शिष्टमंडल प्रभारी एसी सीके मंडल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.