– मां–बेटे का शव मिला
– मेला देख अपने घर मधुवन लौटने के क्रम मे सलेपुर घाट पर घटी घटना
मिर्जाचौकी (साहिबगंज) : मिर्जाचौकी से मेला देख कर लौट रहे झारखंड के सीमावर्ती पीरपैती थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गंगा घाट के समीप गंगा के तेज धार में एक ही परिवार के दो लोग सहित आठ लोग बह गये.
वहीं बगल के गांव से गौना करा कर लौट रहे मधुवन गांव निवासी पप्पू ठाकुर की पत्नी पानी में बह गयी. ग्रामीणों के गंगा नदी के छाड़न पर बनी पुलिया काफी संकरा है. अचानक आये पानी में लोगों को पता नहीं चला और लोग बह गये.
मिली जानकारी के अनुसार, मधुवन गांव के सकुना देवी पुत्र हरेराम व सुमित, पुत्री सोनी व रीना के साथ दुर्गापूजा मेला देखने सोमवार को करीब एक बजे मिर्जाचौकी गयी थी. वापस लौटने के क्रम मे देर शाम सात बजे गंगा के छाड़न पार करते समय तेज धार में बह गये. इस घटना में सकुना देवी (40 वर्ष) व उसके पुत्र सुमित कुमार की मौत हो गयी.
जबकि उसके तीन बच्चे को शौच करने आये ग्रामीण अशोक राम ने तैर कर बाहर निकाल लिया. मृतक सकुना व सुमित कुमार को ग्रामीणों की मदद से मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे शव को बाहर निकाला गया. वही मधुवन गांव के ही पप्पू ठाकुर की पत्नी खुशबू देवी (20 वर्ष) की शव का खोज जारी था. पप्पू ठाकुर पीरपैंती के तड़वा गांव से गौना करा कर लौट रहा था. घटना की सूचना पाकर पहुंचे पीरपैंती थाना प्रभारी प्रवीण झा व अंचलाधिकारी मनोज झा लगातार कैंप किये हुए थे.
अन्य लोगों के शव की खोज एनडीआरएफ की टीम कर रही है. प्रत्यक्षदर्शी मधुवन गांव के पप्पू ठाकुर ने बताया कि जब वह गंगा नदी के छाड़न पार कर रहा था तभी अचानक पानी का तेज धार आ गया. इस धार में मेरी आंखों के सामने मेरी पत्नी वह गयी. उसने बताया जब गांव से मिर्जाचौकी गये तो उस समय पुलिया के समीप करीब एक फीट पानी था.
जब वापस घर जाने का बारी आयी तो अंदाजा नही मिल पाया उस समय करीब सात फीट ऊंचा पानी चल रहा था. मधुवन गांव के ग्रामीण मदन कुमार, श्रवण कुमार, मनोज मंडल ने बताया कि पुलिया छोटा है, जो गंगा नदी के छाड़न मे बीचोबीच बनी है. पुलिया छोटा रहने के कारण तेज बारिश के कारण पुलिया के इई–गिर्द पानी काफी भर गया था. लोगों को पार करते समय अंदाजा नहीं मिल पाया और उसमें डूब गये.