Advertisement
मॉर्निग शिफ्ट में चलेगा महिला कॉलेज
साहिबगंज : शहर के भरतिया कॉलोनी स्थित बन कर तैयार महिला कॉलेज के भवन में ही महिलाओं की पढ़ाई शुरू हो इसके लिये जिला प्रशासन तेजी से कार्य कर रहा है. यह बातें सदर एसडीओ जितेंद्र देव ने विश्वविद्यालय से आये वरीय सदस्य डॉ अवध प्रसाद, सहायक कुलसचिव एशेसियस मरांडी के साथ निरीक्षण के क्रम […]
साहिबगंज : शहर के भरतिया कॉलोनी स्थित बन कर तैयार महिला कॉलेज के भवन में ही महिलाओं की पढ़ाई शुरू हो इसके लिये जिला प्रशासन तेजी से कार्य कर रहा है. यह बातें सदर एसडीओ जितेंद्र देव ने विश्वविद्यालय से आये वरीय सदस्य डॉ अवध प्रसाद, सहायक कुलसचिव एशेसियस मरांडी के साथ निरीक्षण के क्रम में कही.
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के बाहर गंदगी फैली हुई है. शीशा टूटा हुआ है. जिसको ठीक करना है. हैंड ओवर होने के बाद इस महाविद्यालय में पढ़ाई होगी. ज्ञात हो कि टीम ने साहिबगंज महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया. जिसके तहत सुबह के वक्त क्लास चलाने पर चर्चा की गयी. वहीं साहिबगंज कॉलेज परिसर में ही महिला कॉलेज की पढ़ाई शुरू कराने की बात कही जा रही है.
इसके लिये कॉलेज में एक जुलाई से नामांकन लिया जायेगा. इस संबंध में साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने बताया कि सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के आदेशानुसार साहिबगंज कॉलेज में ही अस्थायी रूप से महिला कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया गया है.
महिला कॉलेज मॉर्निग शिफ्ट में चलेगी. कॉलेज में 17 विषयों की पढ़ाई होगी. सभी ऑनर्स की कक्षा में 120 छात्राओं के लिये सीट होगी. इसमें तीन विषय कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई होगी.साहिबगंज में महिला कॉलेज शुरू होने पर इस कॉलेज में 17 विषय के अलावे भूगर्भ शास्त्र की भी पढ़ाई शुरू कराने की मांग कई छात्र-छात्राओं ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement