Advertisement
टास्क फोर्स की टीम ने की छापेमारी
पतना : उपायुक्त के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी कर 6 अवैध रूप से संचालित क्रशर मशीनों को सील किया है. छापेमारी टीम में जिला खनन पदाधिकारी फेंकुराम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुरेश पासवान व वन विभाग के टीम शामिल थी. डीएमओ फेंकुराम ने बताया कि पतना प्रखंड के […]
पतना : उपायुक्त के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी कर 6 अवैध रूप से संचालित क्रशर मशीनों को सील किया है. छापेमारी टीम में जिला खनन पदाधिकारी फेंकुराम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुरेश पासवान व वन विभाग के टीम शामिल थी.
डीएमओ फेंकुराम ने बताया कि पतना प्रखंड के मंगलाडीह मौजा में संचालित क्रशर मशीन तिरंगा स्टोन वर्क्स, कुंदन सिंह क्रशर, मुन्ना सिंह, संजीव सिंह व वादे पहाड़ स्थित श्रीराम इंटरप्राइजेज स्टोन वर्क्स सहित कुल 6 क्रशर मालिकों द्वारा अवैध रूप से क्रशर चलाया जा रह था.
जिसमें छापेमारी कर मशीनों को सील कर दिया गया है. प्रदूषण बोर्ड के श्री पासवान ने बताया कि इन क्रशर मालिकों के पास प्रदूषण बोर्ड की ओर से एनओसी नहीं दी गयी है. बावजूद ये लोग क्रशर मशीन का संचालन कर रहे थे. छापेमारी लगातार जारी रहेगी.
क्या कहते हैं उपायुक्त
उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अवैध क्रशर व खदान को लगातार अभियान चलाकर सील करवाया जा रहा है. सील तोड़कर जबरदस्ती कार्य करने वाले के उपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement