Advertisement
30 घंटे बाद भी नहीं मिला बिट्ट का शव
तालझारी : राजमहल थाना क्षेत्र के कन्हैयास्थान स्थित इस्कॉन मंदिर के गंगा घाट में रविवार को गंगा में डूबे एक युवक का शव 30 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन बरामद नहीं कर पायी है. स्थानीय लोगों की मदद से सोमवार को भी दिन भर गंगा में गोताखोर व नाव के माध्यम से काफी […]
तालझारी : राजमहल थाना क्षेत्र के कन्हैयास्थान स्थित इस्कॉन मंदिर के गंगा घाट में रविवार को गंगा में डूबे एक युवक का शव 30 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन बरामद नहीं कर पायी है.
स्थानीय लोगों की मदद से सोमवार को भी दिन भर गंगा में गोताखोर व नाव के माध्यम से काफी खोजबीन की गयी. घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रशासन के शिथिलता से लोग में काफी नाराजगी है.
दो युवक डूबे थे गंगा में : कन्हैयास्थान स्थित इस्कॉन मंदिर में पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से घूमने आयेदो युवक रविवार को गंगा में डूब गया था. स्थानीय लोगों की मदद से मंदिर प्रबंधन एक युवक बिट्ट घोष का शव एक घंटे में खोज निकाला था. जबकि दूसरे दिन भी सोमवार देर शाम तक काफी खोजबीन के बाद भी दूसरे युवक बिट्ट ठाकुर का कोई पता नहीं चल पाया. दोनों युवक इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत गर्वमेंट कॉलोनी दो नंबर का निवासी है.
मालदा से पहुंचे परिजन
जंहा गंगा से रविवार को बरामद बिट्ट घोष का शव को प्रशासन पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उनके परिजन को सौंप दी है. वहीं अपने पुत्र के खोज में बिट्ट ठाकुर के परिजन कन्हैयास्थान पहुंच चुके हैं. दिन भर अपने पुत्र के आस में गंगा तट पर बैेठे रहे. बिटटू ठाकुर के चाचा करुणा ठाकुर ने बताया कि बिट्ट ठाकुर एक भाई व एक बहन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement