नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजठंड अब बेरहम होती जा रही है. इस कारण आम लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित होने लेगी है. यही हाल शहरी व ग्रामीण आम लोगों का है. सोमवार को भी दिन भर लोग अपने बदने से चादर-टोपी एवं मफलर नहीं उतार पाये. रविवार को देर शाम से ही ठंडी हवा चलने लगी. जिसके कारण लोग समय से पहले अपने घरों में प्रवेश कर गये. वहीं मंगलवार को सुबह 9 बजे तक कि लोग अपने-अपने घरों में दुबकेरहे. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं चौंक चौराहों पर व अपने-अपने घरों में लोग अलाव ताप कर दिन काटे वहीं बाजारों में भी ठंड हवा का खासा असर देखने को मिला. बाजारों में इक्का दुक्का लोग ही नजर आये. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो तीन दिनों तक ठंडी हवा का प्रभाव जिले में रहेगा. वहीं चिकित्सक डॉ ऐके झा ने कहा कि ठंड हवा से लोगों को बचने की जरूरत है.———————–फोटो नं 7 एसबीजी 3 है.कैप्सन: सोमवार को आग तांपते लोगडॉक्टर ने कहा जरूरत पडने पर ही घर से निकले नहीं निकली धूप.
ठंड के कारण घर में दुबके रहे लोग
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजठंड अब बेरहम होती जा रही है. इस कारण आम लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित होने लेगी है. यही हाल शहरी व ग्रामीण आम लोगों का है. सोमवार को भी दिन भर लोग अपने बदने से चादर-टोपी एवं मफलर नहीं उतार पाये. रविवार को देर शाम से ही ठंडी हवा चलने लगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement