Advertisement
शूटिंग के लिए बनाये जा रहे सेट
रानीश्वर : रानीश्वर थाना क्षेत्र के नांदना-विशुनडीह पहाड़ के पास बांगला फिल्म राजकहानी की शूटिंग शनिवार से शुरू हो रही है. शनिवार व रविवार विशुनडीह में तथा सोमवार को बांसकु ली पंचायत के नदी किनारे फिल्म की शूटिंग की जायेगी. वहीं पांच जनवरी से 12 जनवरी तक लगातार नांदना-विशुनडीह में व 13 जनवरी को बांसकुली […]
रानीश्वर : रानीश्वर थाना क्षेत्र के नांदना-विशुनडीह पहाड़ के पास बांगला फिल्म राजकहानी की शूटिंग शनिवार से शुरू हो रही है. शनिवार व रविवार विशुनडीह में तथा सोमवार को बांसकु ली पंचायत के नदी किनारे फिल्म की शूटिंग की जायेगी. वहीं पांच जनवरी से 12 जनवरी तक लगातार नांदना-विशुनडीह में व 13 जनवरी को बांसकुली के पास शूटिंग की जायेगी.
सृजित मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में बंगला फिल्मी जगत के जानेमाने कलाकार ऋतुपर्णा सेनगुप्त, अबीर चटर्जी, जीशु दासगुप्त, रजताब दत्त आदि कलाकार प्रमुख भूमिका निभायेंगे. फिल्म की शूटिंग संपन्न कराने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर कार्तिक सेठ रानीश्वर पहुंच चुके हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए भव्य सेट बनाया जा रहा है. एक राजघराने पर आधारित इस फिल्म के फिल्मांकन के लिए टॉलीवुड के सेट तैयार करने वाले कलाकार लगातार काम में जुटे हैं. इन कलाकारों ने शूटिंग के लिए नांदना-विशुनडीह पहाड के पास एक राजभवन भी बनाया है. आत्मा के जिला स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य सुशील चंद मांझी तथा स्थानीय युवक भी इसमें सहयोग क र रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement