9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल के नवनिर्वाचित विधायक की प्राथमिकता

साहिबगंज . साहिबगंज जिले के तीनों विधानसभा सीट से इस बार नये चेहरों ने चुनाव जीता है जाहिर है जब नये चेहरों को जनता ने मौका दिया है तो उनकी प्राथमिकताएं भी अलग होगी. जितने भी जनप्रतिनिधि चुने गये हैं सभी धरातल से जुड़े रहे हैं, इसलिये धरातल की समस्याओं से रू-ब-रू हैं. उनकी नजर […]

साहिबगंज . साहिबगंज जिले के तीनों विधानसभा सीट से इस बार नये चेहरों ने चुनाव जीता है जाहिर है जब नये चेहरों को जनता ने मौका दिया है तो उनकी प्राथमिकताएं भी अलग होगी. जितने भी जनप्रतिनिधि चुने गये हैं सभी धरातल से जुड़े रहे हैं, इसलिये धरातल की समस्याओं से रू-ब-रू हैं. उनकी नजर में जनता से जुड़ी समस्या अहम है.

राजमहल से अनंत ओझा, बोरियो से ताला मरांडी एवं बरहेट से हेमंत सोरेन चुने गये हैं. प्रभात खबर ने नव निर्वाचित विधायकों से उनकी प्राथमिकताएं को जानने की कोशिश की हैं. राजमहल विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक अनंत ओझा ने कहा कि क्षेत्र में तो अनगिनत समस्याएं हैं. लेकिन प्राथमिकता के तौर पर वे तीन-चार काम करना चाहेंगे. जिसमें पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था शामिल हैं.

– श्री ओझा ने कहा कि पांच वर्षों में क्षेत्र का विकास नहीं करूंगा तो फिर कभी वोट मांगने क्षेत्र में नहीं आऊंगा. -जिले के चीर लंबित मांग गंगा पुल राज्य व केंद्र में सरकार होने के कारण उसे पूर्ण करने का प्रयास करूंगा. – क्षेत्र में अनगिनत समस्याएं जैसे पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, पर्यटन स्थल का विकास, विद्युत आदि हैं. – राजमहल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. – जिले के काला कानून खासमहल का समाप्त करने के लिये प्रयास किया जायेगा. – शिक्षा के स्तर पर गुणात्मक सुधार करने पर विशेष ध्यान देंगे. – स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जायेगा, जिससे शहर सहित ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ लोगों को मिलें. – राशन कार्ड का वितरण व जिले के जर्जर सड़क की मरम्मत करने का कार्य उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें