पीएमइजीपी तहत 15 बैंकों में 142 यूनिट का लक्ष्य था जो पूरा नहीं हुआफोटों नं 27 एसबीजी 3,4 हैं.कैप्सन: शनिवार को बैठक करते डीसी व एलडीएम उपस्थित बैंकर्स संवाददाता, साहिबगंज तीन माह के अंदर जो निर्धारित लक्ष्य बैंकर्स को दिये गये हैं वो पूर्ण करें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को विकास भवन सभागार में डीएलसीसी की आहूत बैठक को संबोधित करते हुए कही. कहा, केसीसी का निर्धारित लक्ष्य दिया गया है. उन्हें अविलंब पूर्ण करें. क्योंकि बैंकर्स की ओर से डीवीटी अंतर्गत पूरे जिले में कई योजनाएं चालू है. वहीं आरसेटी द्वारा दिये जा रहे विभिन्न टे्रडों के प्रशिक्षण में और तेजी लाने की बात कही. पीएमइजीपी योजना तहत जिले के 15 बैंकों में 142 यूनिट का लक्ष्य था. लेकिन पूर्ण नहीं हो सका. डीसी श्री सिंह ने कहा कि जिले में 36 हजार केसीसी को पूर्ण करना था, लेकिन सूची के अनुसार इलाहाबाद बैंक, बैक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया ने 16-16 सौ, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया 400-400, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8820, वनांचल ग्रामीण बैंक 7600, यूको बैंक 800, को-ऑपरेटिव बैंक 1200 कुल 26420 का लक्ष्य 2014-15 रखा गया है. जिसके लिये 12077.52 लाख रुपये रखा गया है. वहीं इलाहाबाद बैंक सहित अन्य दो बैंकों के प्रतिनिधि के नहीं आने पर शो कॉज पूछा गया है. गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं सभी लक्ष्य को पूरा करने के लिये बैंक कार्य करे. जिला प्रशासन कदम से कदम मिला कर सहायता करेगा. अवसर पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, लीड बैंक मैनेजर सुधांशु शेखर वर्मा, नाबार्ड मैनेजर प्रशांत दुबे, उद्योग विभाग के प्रबंधक सहित सभी बैंक के प्रबंधक व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
ओके::::::: तीन माह में बैंकर्स लक्ष्य को करें पूरा : डीसी
पीएमइजीपी तहत 15 बैंकों में 142 यूनिट का लक्ष्य था जो पूरा नहीं हुआफोटों नं 27 एसबीजी 3,4 हैं.कैप्सन: शनिवार को बैठक करते डीसी व एलडीएम उपस्थित बैंकर्स संवाददाता, साहिबगंज तीन माह के अंदर जो निर्धारित लक्ष्य बैंकर्स को दिये गये हैं वो पूर्ण करें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement