21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….ग्रिटिंग्स कार्ड से सज गये बाजार

– दो से 250 रुपये के कार्ड उपलब्ध-ब्रांडेड कार्ड की डिमांड – बच्चों की पसंद छोटा भीमप्रतिनिधि, साहिबगंज साल 2014 महज तीन दिनों में अलविदा कहने वाला है. ऐसे में शहरवासी अपने-अपने तरीके से नये साल के स्वागत की तैयारी करने में जुट गये हैं. वहीं दोस्तों व रिश्तेदारों को ग्रिटिंग्स व गिफ्ट भेजने का […]

– दो से 250 रुपये के कार्ड उपलब्ध-ब्रांडेड कार्ड की डिमांड – बच्चों की पसंद छोटा भीमप्रतिनिधि, साहिबगंज साल 2014 महज तीन दिनों में अलविदा कहने वाला है. ऐसे में शहरवासी अपने-अपने तरीके से नये साल के स्वागत की तैयारी करने में जुट गये हैं. वहीं दोस्तों व रिश्तेदारों को ग्रिटिंग्स व गिफ्ट भेजने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. नये वर्ष से पहले बाजार में ग्रिटिंग्स व गिफ्ट की दुकानें सज गयी है. बाजार में हर तरह के और अलग-अलग कीमत के ग्रिटिंग्स कार्ड की भरमार सी हो गयी है. लोग अपनी पसंद व बजट के अनुसार ग्रिटिंग्स कार्ड की खरीदारी में व्यस्त हैं. बाजार में दो रुपये से लेकर 250 रुपये तक के एक से बढ़ कर एक खूबसूरत कार्ड उपलब्ध है. ब्रांडेड कार्ड की डिमांड बाजार में आरचिज, आकृति, इफैक्ट, सिग्नेचर, मीरा (छोटे बच्चों के लिए छोटा भीम, कृष्णा, बेनटेन) आदि ब्रांड के कार्ड बाजार में उपलब्ध हैं. इनकी काफी डिमांड है. मोबाइल व सोशल साइट ने बदला ट्रेंड:मोबाइल व सोशल साइट्स ने नये साल की खुशी को अलग ही रंग दे दिया है. लोग अब कम समय में दोस्तों को शुभकामना संदेश भेज रहे हैं. बावजूद इसके ग्रिटिंग्स की खरीदारी में कोई कमी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें