साहिबगंज : बुधवार सुबह शहीद राजीव कुमार शर्मा व संतोष मंडल का पार्थिव शरीर साहिबगंज पहुंचा. शहीदों के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी थी. शहीद संतोष के पैतृक घर सकरीगली में घटना के बाद से ही सन्नाटा पसरा था. बुधवार को पार्थिव शरीर पहुंचने पर भी मौजूद भीड़ सन्नाटे को नहीं तोड़ पा रही थी.
हर तरफ रोने व चीखने की आवाज आ रही थी. घटना के बाद से ही संतोष मंडल के घर पर लोगों का जुटना शुरू हो गया था. मंगलवार को रात भर उनके घर पर लोग जमे रहे. शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही सबकी आंखें नम हो गयीं. गमगीन भीड़ हैरत में थी. कम उम्र में शहीद होने पर सभी सकते में थे. भीड़ का हर एक चेहरा शहीद संतोष के अंतिम दर्शन को आतुर थे.
– रबनवाज/अभिमिलेख –