फोटों नं 4 एसबीजी 1 हैं.कैप्सन: गुरूवार को बैंक के सामने नारेबाजी करते बैंक कर्मी संवाददाता, साहिबगंज भारतीय बैंक संघ आइबीए अपने सदस्य बैंकों की ओर से 5 कर्मकार यूनियनों ने वेतन संशोधन को लेकर गुरुवार को हड़ताल पर रहे. जिससे 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. देवघर अंचलीय उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव ने बताया कि वेतन संसोधन व बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर आज जिले के विभिन्न 16 बैंक के लगभग 500 पदाधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे. 12 नवंबर को भी हड़ताल पर थे. बैरंग लौटे उपभोक्ता पूवार्ेत्तर क्षेत्रों में बैंकों में हड़ताल रहने के कारण उपभोक्ताओं का बैंक संबंधित काम प्रभावित हुआ. दूर-दराज से आये लोगों को बिना काम के ही बैरंग लौटना पड़ा. ये बैंक रहे बंदमौके पर ही कर्मचारी संघ के सचिव राजकुमार पासवान ने बताया कि बंद सफल रहा. पूरे जिले में एसबीआइ के 21, ग्रामीण बैंक के 18, बैंक ऑफ इंडिया के 3, बैंक ऑफ बड़़ोदरा के 2, पीएनबी के 1, यूनियन, यूनाइटेड, सिंडिकेट, ओवरसीज, देना के एक-एक बैंक बंद रहे. कर्मियों ने दिखायी एकजुटताइधर सुबह 11 बजे चौक बाजार स्थित मुख्य शाखा एसबीआइ बैंक के समीप सभी लोग पहुंच कर जम कर सरकार विरोधी नारे लगाये. अवसर पर राजकिशोर, पीके सिंह, राजकुमार गुप्ता, जयंत सिंह, दीपक रजक, मनोज कुमार, भूपेंद्र बाल्मिकी, पंकज कुमार, अभय कुमार, कार्तिक कुमार, पवन सिंह, केके प्रसाद, मदनकांत सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इधर लीड बैंक के मैनेजर सुधांशु शेखर वर्मा ने कहा कि बैंक की हड़ताल से 25 करोड़ का नुकसान हुआ है.
BREAKING NEWS
ओके ::::: वेतन संशोधन को लेकर बैंककर्मी रहे हड़ताल पर
फोटों नं 4 एसबीजी 1 हैं.कैप्सन: गुरूवार को बैंक के सामने नारेबाजी करते बैंक कर्मी संवाददाता, साहिबगंज भारतीय बैंक संघ आइबीए अपने सदस्य बैंकों की ओर से 5 कर्मकार यूनियनों ने वेतन संशोधन को लेकर गुरुवार को हड़ताल पर रहे. जिससे 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. देवघर अंचलीय उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement