साहिबगंज.कलिंगा होटल में एचडीएफसी बैंक द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएस डॉ रामदेव पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में कुल 15 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें एचडीएफसी बैंक के सभी कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सीएस ने सभी रक्तदाताओं को टी-शर्ट व टोपी देकर सम्मानित किया. समाज सेवा में सक्रिय रहने की अपील की. शिविर में शाखा प्रबंधक मनोज ओझा, सब्यसाची पांडे, मोहम्मद नियाज, सूरज कुमार राय, पंकज महाराज, राहुल सिंह, चिन्मय मैडम, शुभम कुमार और चंदन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

