राजमहल : प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी नारायणपुर अंतर्गत समस्तीपुर गांव में चिटफंड कंपनी के एजेंट को लोगों ने बंधक बना कर पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सूरज उरांव सह दलबल गांव में पहुंच कर ग्रामीणों के चंगुल से एजेंट सुनील स्वर्णकार को मुक्त करा थाना ले आयी. ग्रामीण लोगेन मंडल, शरबती देवी, देव मंडल, बबलू मंडल, निखिल मंडल, मदन मंडल, अनीता मंडल, प्रदीप मंडल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव रहनेवाला सुनील कर्मकार चिटफंड कंपनी रोज वैली, नव ज्योति, सनसाइन, में एजेंट का कार्य करता था. ग्रामीणों को कम समय में 4 गुना रुपये अधिक करवाने का दावा कर लाखों रुपैया कंपनी में जमा करा दिया. इसके एवज में कंपनी द्वारा अच्छी खासी कमीशन मिलती थी.
इधर, वर्ष 2012 में कंपनी के भाग जाने के बाद एजेंट पर पहाड़ टूटा है. आये दिन थाना में इस तरह की शिकायतें आती रहती है. पर छह वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक सरकारी स्तर पर न तो जमाकर्ताओं से भुगतान हेतु कोई निराकरण निकाला गया. न ही एजेंटों के बचाओ में किसी भी कंपनी द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. क्षेत्र के सैकड़ों एजेंट कंपनी भाग जाने के बाद बेरोजगारी का मार झेल रहे हैं. उन लोगों के पास इन दिनों परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. इधर, दूसरी ओर जमाकर्ता आये दिन एजेंटों के घर में पैसा के लिए धावा बोल रहे हैं.