साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका तारा बेगम के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कॉलेज कैंपस के खाता संख्या 31472524969 से साइबर अपराधियों ने 17 मार्च 17 से 15 सितंबर 17 तक लगभग चालीस हजार रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में खाताधारी तारा बेगम ने बतायी कि गुरुवार को बैंक आकर खाता को अप-टू-डेट करायी तो निकासी का पता चला है.
बैंक प्रबंधक से शिकायत की है. वहीं जिरवाबाड़ी थाना में भी आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में थाना प्रभारी सीपी सिंह ने बताया कि यह मामला साइबर क्राइम का है. जांच की जा रही है.