28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सरहुल जतरा समारोह में जमकर झूमे ग्रामीण

सरहुल जतरा समिति चटकपुर ने मिलन समारोह का आयोजन किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नामकुम.

सरहुल जतरा समिति चटकपुर ने मिलन समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार, मुखिया निशा उरांव, दुर्गा साहू, शारदा टोप्पो व बंधना उरांव ने समारोह की शुरुआत विधिवत की. समिति के अध्यक्ष आकाश टोप्पो ने सभी को सरना अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया. विभिन्न गांवों से शामिल खोड़हा टीम ने सरना स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद पारंपरिक नृत्य किया. बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर तालियां बटोरीं. बच्चों व खोड़हा टीम को अतिथियों ने उन्हें पुरस्कृत किया. वहीं रात्रि में पायल म्यूजिकल ग्रुप ने रंगारंग प्रस्तुति दी. कलाकारों ने नागपुरी, खोड़हा, भोजपुरी व हिंदी गानों पर रातभर सभी को झुमाया. कार्यक्रम स्थल के पास मेला जैसा माहौल रहा. खाने-पीने व बच्चों के मनोरंजन के साधन उपलब्ध थे. समारोह को सफल बनाने में अध्यक्ष आकाश टोप्पो, उपाध्यक्ष रंजीत लकड़ा, अजय मिंज, महादेव मिंज, निखिल गोप, प्रकाश लकड़ा, अशोक मुंडा, पवन टोप्पो आदि ने सहयोग किया.

प्रकृति से प्रेम का देता है संदेश सरहुल : प्रो प्रेमनाथ : ओरमांझी. झारखंड प्रदेश आदिवासी सरना पड़हा समाज के तत्वावधान में गुरुवार को मुन्ना पतरा चकला में प्रखंड स्तरीय सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समुंदर पाहन ने की. समारोह की शुरुआत सरना स्थल पर दिलरंजन पाहन ने पूजा कर की. विभिन्न गांवों के ग्रामीण सरना झंडा व झांकी लेकर समारोह में शामिल हुए. समारोह के मुख्य अतिथि प्रो प्रेमनाथ मुंडा ने कहा कि प्रकृति से प्रेम करने का संदेश देता है सरहुल. हम सब को झारखंडी संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है. समारोह में अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहना कर किया गया. समारोह के सफल आयोजन में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मानकी राजेंद्र शाही, रिजवान अंसारी, सरिता देवी, बालक पाहन, रामधन बेदिया, जयगोविंद साहू, मुंतजिर अहमद रजा, कुदुस अंसारी व ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel