25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palamu Crime News : मुठभेड़ में घायल उग्रवादी नाम बदल कर बनारस में करा रहा था इलाज, पुलिस ने दबोचा

मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर से ऊपर पहाड़ी पर बसकटिया के जंगल में 17 मई को पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर गौतम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मेदिनीनगर. पलामू पुलिस ने पांच लाख के इनामी टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर अखिलेश यादव उर्फ गौतम यादव को गिरफ्तार किया है. वह गढ़वा जिले बरडीह थाना क्षेत्र के सलगा गांव का रहनेवाला है. मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर के ऊपर पहाड़ी पर बसकटिया के जंगल में 17 मई को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल हो गया था. फरार होने के बाद वह अपने भतीजे आकाश यादव की मदद से अपना नाम बदल कर बनारस के निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर बनारस भेजा था. गिरफ्तारी के बाद गौतम को वाराणसी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद से पुलिस कस्टडी में उसका इलाज जारी है.

17 मई को मनातू के जंगल में पलामू पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ था घायल

गौरतलब है कि बीते 17 मई को 10 लाख के इनामी टीएसपीसी उग्रवादी शशिकांत गंझू के दस्ते के मनातू जंगल में होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पलामू एसपी ने एएसपी अभियान के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा था. पुलिस को देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगलों की ओर भाग गये. उस दौरान एक उग्रवादी को गोली लगने की बात सामने आयी थी.

मुठभेड़ के समय दस्ते में शशिकांत के अलावा गौतम, नगीना, मुखदेव और शंभु सिंह शामिल थे

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के समय दस्ते में शशिकांत के अलावा गौतम, नगीना, मुखदेव और शंभु सिंह शामिल थे. मुठभेड़ के बाद पुलिस के सर्च अभियान में घटनास्थल से एसएलआर की एक मैगजीन, नौ जिंदा गोलियां, राइफल का एक जिंदा कारतूस, राइफल के छह खोखे, तीन सेल फोन, एक कीपैड मोबाइल, पांच सिमकार्ड, एक पावर बैंक, पानी का जरकिन, डोंगल व कुछ खाने का सामान बरामद किया था. पुलिस के अनुसार, बीते दो मई को भी तरहसी थाना क्षेत्र के शिंजो महुअरी जंगल में पुलिस और उग्रवादियों की मुठभेड़ हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel