मैक्लुस्कीगंज. झारखंड का कश्मीर के नाम से विख्यात मैक्लुस्कीगंज में पारा लुढ़का, न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री रिकॉर्ड, ठंड का कहर जारी, कनकनी से ठिठुरे लोग, कोहरा का भी प्रकोप है. मैक्लुस्कीगंज में लगातार तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है. गंज में अलग-अलग तापमान रिकॉर्ड किये गये हैं. मंगलवार की प्रातः 6 बजे के आसपास मैक्लुस्कीगंज के जोभिया राणा कंट्री कॉटेज में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं मैक्लुस्कीगंज लपरा निवासी एंग्लो समुदाय के नेल्सन पॉल बॉबी गॉर्डन के घर में लगे तापमान मापक यंत्र से न्यूनतम तापमान लगभग 2 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

