रांची. बरियातू पुलिस ने बोड़ेया रोड स्थित मुंडा होटल परिसर से कालू लामा गैंग के तीन अपराधी दीपक कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह एवं अंकुश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. उनके पास से प्रतिबंधित पिस्टल, पांच कारतूस, 50 हजार नगद व मोबाइल बरामद किया है. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बरियातू थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुंडा होटल में बैठकर अपराध की योजना बना रहे थे. उसकी सूचना बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार को मिली. उन्होंने टीम का गठन किया और छापेमारी कर वहां से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी व एदलहातू के रहने वाले हैं. इधर, प्रेस वार्ता के दौरान एक अपराधी की मां ने थाना में हंगामा किया. तीनों का बरियातू थाना में हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट से संबंधित आपराधिक इतिहास रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है