रांची. चिरौंदी साइंस सिटी के पास स्थित प्रह्लाद इनक्लेव के सुखमनी हाइट्स के फ्लैट नंबर-101 निवासी और चैंप स्क्वायर में फिजिक्स के शिक्षक वीरेंद्र कुमार के घर की आलमारी का ताला तोड़ कर अपराधियों ने नगद आठ लाख रुपये व 20 लाख के गहने सहित 28 लाख रुपये की चोरी कर ली. वीरेंद्र अपने परिवार के साथ 14 फरवरी को कुंभ स्नान करने के लिए गये थे. चोरी की घटना उसी रात को हुई. इस संबंध में उन्होंने बरियातू थाना में शिकायत दर्ज करायी है. शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह 14 फरवरी को कुंभ स्नान करने के लिए निकले थे. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि उसी रात उनके घर को चोरों ने निशाना बनाया है. उन्होंने केयर टेकर को बता दिया था कि वे लाेग बाहर जा रहे हैं. रविवार को केयर टेकर ने फोन कर उनसे कहा कि आपके घर में चोरी हुई है. आलमारी तोड़ कर उसके लॉकर में रखे उनकी पत्नी के 20 लाख के गहने और घर बनवाने के लिए रखे 7.90 लाख रुपये की चोरी की गयी है. उन्होंने बताया कि वह 17 फरवरी को रांची पहुंचेंगे. एसबीआइ के सीनियर मैनेजर के घर में चोरी : प्रह्लाद इनक्लेव के दूसरे विंग करतार हाइट्स में रहने वाले एसबीआइ पटना के ब्रांच सीनियर मैनेजर विवेक प्रसाद के घर में भी चोरी हुई है. चोर मेन गेट की कुंडी उखाड कर उनके घर के अंदर घुसे. इसके बाद आलमारी का लॉकर तोड़ कर उसमें रखे 50 हजार रुपये तथा 2.50 लाख के गहने की चोरी कर ली. इस संबंध में उनके संबंधी संतोष मल्लिक ने बताया कि ब्रांच मैनेजर के पिता का कुछ दिन पहले निधन हुआ है. वह अपनी मां को लेकर अपने कार्यस्थल पटना चले गये हैं. घर 10-15 दिनों से खाली था. उसे चोरों ने निशाना बनाया. इसकी जानकारी बरियातू पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है