पिपरवार. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के सौजन्य से सीएसआर योजना के तहत बचरा में मंगलवार को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर भाजपा नेत्री रीना देवी द्वारा 60 गरीब, असहाय, वृद्ध व दिव्यांग लोगों को कंबल दिये. इस कड़ाके की ठंड में कंबल पा कर लाभुक काफी प्रसन्न दिखे. उन्होंने इसके लिए सीसीएल अधिकारियों का आभार प्रकट किया. मौके पर सीएसआर अधिकारी उज्ज्वल कुमार, टिंकी देवी, किरण देवी, संगीता देवी, रेशमा देवी आदि उपस्थित थे. सीसीएल प्रबंधन द्वारा कोयलांचल के कई इलाकों के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जाता रहा है. यह कार्यक्रम में उसी का हिस्सा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

