खलारी. खलारी गुलजार बाग निवासी हाइवा चालक नईमुद्दीन अंसारी (49) की सोमवार की रात रजरप्पा थाना क्षेत्र के गोला चितरपुर मुख्य मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार चालक नईमुद्दीन अंसारी सोमवार की रात पतरातू एनटीपीसी से लोड लेकर हाइवा वाहन संख्या जेएच-16जी-6220 से गोला की ओर जा रहा था. इसी क्रम में गोला चितरपुर मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर नम्बर जेएच-02बीवी-0026 की सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में चालक नईमुद्दीन अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. इधर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. नईमुद्दीन अंसारी पेशे से ट्रक (हाइवा) चालक थे और वर्षों से वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक विवाहित बेटी को छोड़ गये हैं. परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की अचानक मौत से घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

