रांची. टेक्निकल छात्र संघ ने दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में फर्जी सर्टिफिकेट लेकर डिप्लोमा के फेल छात्रों को बी-टेक कराने का आरोप लगाया है. छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने पैसे लेकर फेल छात्रों ने एडमिशन, रजिस्ट्रेशन और सेमेस्टर फार्म एप्रूव करने का भी आरोप लगाया है. श्री बनर्जी ने कहा है कि फेल विधार्थी को कुछ छात्रों ने डिप्लोमा बैकलोग स्पेशल परीक्षा -2025 में शामिल होते परीक्षा केंद्र पर देखा. इसके बाद यह मामला सामने आया है. यह छात्र राजकीय पॉलिटेकनिक लातेहार में 21-24 बैच के इलेक्ट्रिकल ब्रांच का है जिसका अभी तक सेमेस्टर-4 का बैकलोग परीक्षा भी क्लियर नहीं है. इसके 2024 में लेटरल इंट्री के माध्यम से दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन दिलाया गया. इस मामले को लेकर टेक्निकल छात्र संघ ने जेयूटी के कुलपति से 2024-2025 में लिए नामांकन का विभागीय ऑडिट कराकर जांच कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

