15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेडियम बना चारागाह स्थल, केयरटेकर को नहीं मिलता वेतन

इटकी सियारटोली में करोड़ों रुपये की लागत से बना प्रखंड का एकमात्र फुटबॉल स्टेडियम खिलाड़ियों और खेल के लिए तरस रहा है.

प्रतिनिधि, इटकी.

इटकी सियारटोली में करोड़ों रुपये की लागत से बना प्रखंड का एकमात्र फुटबॉल स्टेडियम खिलाड़ियों और खेल के लिए तरस रहा है. इटकी समेत आसपास के गांव के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से बना स्टेडियम उचित रख-रखाव के अभाव में बेकार पड़ा है. मैदान में लगाये गये घास की कटिंग नहीं होने से जमीन उबड़-खाबड़ हो गयी है. स्टेडियम में दर्जनों बकरियों घास चरती नजर आती हैं. मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने करीब 2.32 करोड़ की लागत से स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास 13 नवंबर 2023 को किया था. जबकि 16 अप्रैल 2025 को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने स्टेडियम का उदघाटन किया था. उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों के लिए इस स्टेडियम में डे-बोर्डिंग कोचिंग भी दिया जायेगा. परंतु महीनों गुजर जाने के बाद भी डे-बोर्डिंग शुरू नहीं हो पाया है. मोरो पोखराटोली के समाजसेवी नंदलाल महतो ने बताया कि जिस उद्देश्य से स्टेडियम का निर्माण कराया गया, वह अबतक पूर्ण नहीं हो पाया है. निर्माण के एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी प्रखंड के खिलाड़ियों को इसका किसी भी तरह का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं स्टेडियम की देखभाल कर रहे खुदी उरांव ने बताया कि स्टेडियम बनने से अबतक उन्हें किसी तरह का भत्ता नहीं दिया गया है. जबकि उन्हें सुबह और रात रखवाली के लिए 18 हजार रुपये मानदेय देने की बात की गयी थी. उनका करीब छह माह की मानदेय बकाया रहने से घर की माली हालत खराब हो गयी है. वे मानदेय भुगतान को लेकर प्रखंड और जिला खेल विभाग का चक्कर काटने को विवश हैं.

विधायक शिल्पी ने 13 नवंबर 2023 को स्टेडियम निर्माण का किया था शिलान्यास

सियारटोली में करीब 2.32 करोड़ की लागत से बनाया गया है फुटबॉल स्टेडियम

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 16 अप्रैल 2025 को किया था स्टेडियम का उदघाटन B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel