नामकुम.
खरसीदाग ओपी में बने नवनिर्मित श्री शिव मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया. पूजा के तहत वेदी पूजन, न्यायाविधि, पूर्णाहुति के साथ प्राण प्रतिष्ठा व तीन दिवसीय श्रीरामकथा का भी समापन हुआ. अनुष्ठान में मंगलवार को परिवार सहित डीआइजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा, ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, पूर्व विधायक रामजीलाल सारडा सहित अन्य लोगों ने मंदिर में विराजमान शिव परिवार, हनुमान जी, गरुड़ जी, नंदी जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. सभी ने नवनिर्मित भव्य व आकर्षक मंदिर की तारीफ की. वहीं शाम चार बजे से भंडारा हुआ. जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. रात्रि में आयोजित जगराता में स्थानीय कलाकारों ने एक-से-एक बढ़कर एक भजन गाकर सभी को झुमाया. मौके पर ओपी प्रभारी भवेश कुमार, नामकुम इंस्पेक्टर मनोज कुमार, मनोज पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, रमेश पांडेय, मुन्ना बड़ाइक, रोजलीन तिर्की, प्रदीप तिर्की, मुखिया निशा उरांव, मुखिया पुष्पा तिर्की, मुन्ना सिंह, रोहित सारडा, दिलीप साहू, प्रदीप जायसवाल, बबलू सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है