8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोर्चा ने पुरनाडीह परियोजना कार्यालय के समक्ष दिया धरना

रैयत विस्थापित मोर्चा ने विस्थापितों की समस्याओं को लेकर पुरनाडीह परियोजना कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया.

प्रतिनिधि, खलारी.

रैयत विस्थापित मोर्चा ने विस्थापितों की समस्याओं को लेकर पुरनाडीह परियोजना कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राजेंद्र उरांव ने की. धरना के माध्यम से रैयत विस्थापितों के हक अधिकार को लेकर आवाज बुलंद की गयी. उनकी मांगों में पुरनाडीह परियोजना के अंतर्गत गैर मजरुआ खास व जंगल झाड़ी में नौकरी मुआवजा देने, रैयतों के रुके हुए नियुक्ति पत्र देने, सभी कामगारों को संडे पीएचडी देने, कुटकी हेंजदा में अधिग्रहित भूमि पर नौकरी तथा पेड़ कुआं, घर का मुआवजा अविलंब देने, आरआर साइट बागी टोंगरी में पुनर्वास की समुचित व्यवस्था, रैयतों को विस्थापित प्रमाण पत्र देने, महिला कामगारों के लिए अलग शौचालय बनाने, कामगारों व ग्रामीणों के आवागमन के लिए ट्रांसपोर्टिंग सड़क को छोड़कर अलग रोड बनाने, ग्राम कठोन में शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, जामडीह की जर्जर पुल की मरम्मत करने, कामगारों को जल्द रेगुलराइज करने, सेवा पुस्तिका में अविलंब सुधार करने, रैयतों को विस्थापित के उपरांत सेक्शन 2012 तहत भुगतान करने, बागी टोंगरी स्कूल में बेच, टेबल, कम्प्यूटर आदि उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. धरना को मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, इकबाल हुसैन, रंथू उरांव, जालिम सिंह, जगरनाथ महतो,रामलखन गंझू, नरेश गंझू, शिवनारायण लोहरा, प्रभाकर गंझू, शिवनाथ भोगता, सुनील यादव, इस्लाम अंसारी सहित कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में परियोजना पदाधिकारी को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. बिगन सिंह भोगता ने कहा कि अगर मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं की गयी तो खदान को बंद भी कराया जायेगा. संचालन अमृत भोगता ने किया. मौके पर प्रभु गंझू, दामोदर गंझू, रवि उरांव, विनय उरांव, संजय गंझू, श्यामजी महतो, देवनारायण गंझू, कुलदीप ठाकुर, मनोज गंझू, रोहित, चंदू मुंडा, तौहीद अंसारी, इसराइल अंसारी, धर्मवीर ठाकुर, सीता देवी, रातों उरांव, शांति उरांव, एतवारिया उरांव, रेखा उरांव, कोशिला, गिरजा देवी, सुशीला देवी, यशोदा देवी, तेतरी देवी, बिरसी देवी, मंगरी देवी, संगीता देवी, मुनिया देवी, चंद्रमुनि देवी, हीरामणि देवी, चंद्रमणि देवी, लालमुनि देवी, दहवा देवी, अणिमा, सविता, सरिता, मैनवा देवी, उषा देवी सहित काफी संख्या में रैयत विस्थापित उपस्थित थे.

29 खलारी 03 :-धरना पर बैठे रैयत विस्थापित मोर्चा के सदस्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel