10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सुपर हीरो वाले पटाखे और बटरफ्लाई बने बच्चों की पसंद

दिवाली के लिए पटाखा खरीदने का उत्साह रविवार की सुबह से ही नजर आया. बच्चे अपने अभिभावकों के साथ अपने मनपसंद पटाखे खरीदते नजर आये.

सुपर हीरो वाले पटाखे और बटरफ्लाई बने बच्चों की पसंद

मोरहाबादी से डोरंडा तक सजे अस्थायी बाजार, ग्रीन पटाखों की मांग में 40% की बढ़ोतरी

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

दिवाली के लिए पटाखा खरीदने का उत्साह रविवार की सुबह से ही नजर आया. बच्चे अपने अभिभावकों के साथ अपने मनपसंद पटाखे खरीदते नजर आये. दिन ढलने के साथ ही लोगों की भीड़ पटाखा बाजार में बढ़ने लगी. देर रात तक लोग पटाखा की खरीददारी करते नजर आये. दिवाली के लिए रांची के विभिन्न जगहों पर अस्थायी पटाखा बाजार सजाये गये हैं. इसमें मोरहाबादी मैदान, जयपाल सिंह स्टेडियम, कचहरी रोड, हरमू मैदान, बरियातू हाउसिंग ग्राउंड, शास्त्री ग्राउंड चुटिया, सेठ सीताराम ग्राउंड डोरंडा में पटाखा दुकान लगाये गये हैं. इन बड़े बाजारों के अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी पटाखों की बिक्री हो रही है. पटाखा दुकान के संचालकों ने बताया कि प्रदूषण रहित यानी ग्रीन पटाखों की मांग बढ़ी है. ग्रीन पटाखा की पिछले साल से लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा मांग है.

बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर के नाम से भी पटाखे बिके

दुकानदारों ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए लोग पॉपअप पटाखा खरीद कर ले जा रहे हैं. यह प्रदूषण रहित है. इसे जमीन पर पटकने से आवाज आती है. इसके साथ ही बच्चों को बटरफ्लाई पटाखा पंसद आ रहा है. इसे जलाने पर बटरफ्लाई निकलते हैं. यह भी प्रदूषण रहित है. वहीं लोग लालटेन भी खूब खरीद रहे हैं. बच्चों व युवाओं को आकर्षित करने के लिए सुपर हीरो व कार्टून कैरेक्टर के नाम से भी पटाखे बीक रहे हैं. बच्चे विभिन्न प्रकार के खिलौने वाले बंदूक भी लेते नजर आये.पटाखों का शुल्क

– पॉप अप- 250 से 400 रुपये प्रति पैकेट

– बटरफ्लाई-200 से 250 रुपये प्रति पैकेट- बार्बी-350 से 400 रुपये प्रति पैकेट

– कलरफुल फुलझड़ी-800 से 1000 रुपये प्रति पैकेट

– हेलीकॉप्टर-200 से 250 रुपये प्रति पैकेट

– किंडर जॉय- 300 से 400 रुपये प्रति पैकेट- फुलझड़ी-20 से 400 रुपये तक

– मिट्टर का अनार – 400 से 800 रुपये प्रति पैकेट- बीड़ी बम- 50 से 100 रुपये प्रति पैकेट

– हाइड्रो- 80 से 200 रुपये प्रति पैकेट- रॉकेट- 120 से 800 रुपये प्रति पैकेट

– मल्टी शॉट- 500 से 10 हजार रुपये तक- चटाई बम- 30 से 5 हजार रुपये तक

– लालटेन-20 रुपये प्रति पीस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel