खलारी.
एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में शिक्षक दिवस उत्साह से मनाया गया. विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व दीप जला कर की. प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी, उप प्रधानाध्यापिका अर्चना उपाध्याय व पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक रवि गिरी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. विद्यार्थियों ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन, उनके कार्यों और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डाला. शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को उनके आदर्शों और शिक्षक दिवस की महत्ता से अवगत कराया. बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षकों को सम्मानित कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.06 खलारी 02, डॉ राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप जलाते प्रशासक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

