13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SIR पर रार : सिमडेगा में 78% बढ़े मुस्लिम वोटर, बाबूलाल ने पेश किये आंकड़े, कांग्रेस-झामुमो-राजद पर बरसे

SIR Protest Politics in Jharkhand: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर झारखंड में सत्ता पक्ष और विपक्ष में रार ठन गयी है. भाजपा इसके समर्थन में खड़ी है, तो राज्य की सत्तारूढ़ गठबंधन झामुमो-कांग्रेस-राजद ने इसका जोरदार विरोध शुरू कर दिया है. विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया. बाबूलाल मरांडी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा इसका विरोध करेगी. उन्होंने बताया कि कैसे साजिश के तहत झारखंड की डेमोग्राफी बदली जा रही है. बांग्लादेशी मुस्लिमों और रोहिंग्या को झारखंड में बसाया जा रहा है.

SIR Protest Politics in Jharkhand: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड सरकार ने एसआईआर का विरोध वोट बैंक की राजनीति के लिए किया है. झारखंड प्रदेश में जिस प्रकार से डेमोग्राफी बदली है या बदल रही है, इनका मकसद बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों को वोट बैंक बनाये रखना है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बाबूलाल रमांडी ने कहा कि झारखंड के लिए यह अलार्मिंग सिचुएशन है. इससे तो पूरा राज्य, देश प्रभावित होगा ही, लेकिन इससे सीधा और तत्काल कोई अगर प्रभावित होगा, तो वह है आदिवासी समाज.

आने वाले दिनों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी बनेंगे विधायक, सांसद – बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संताल परगना और झारखंड में दर्जनों आदिवासी महिलाएं हैं, जिससे इन रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुसलमानों ने न केवल शादी की, बल्कि मुखिया, जिला परिषद भी बने हैं. यही स्थिति रही, तो आने वाले समय में आदिवासी महिलाओं से शादी करके रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुसलमान सांसद, विधायक भी बनेंगे. यह दृश्य साफ दिख रहा है.

1951 में 35.38 फीसदी थे आदिवासी, आज 26.20 प्रतिशत

उन्होंने कहा कि वर्ष 1951 में की पहली जनगणना में झारखंड में आदिवासियों की संख्या 35.38 प्रतिशत थी. मुस्लिम आबादी 8.9 प्रतिशत थी. वर्ष 2011 की जनगणना में आदिवासियों की संख्या 35.38 प्रतिशत से घटकर 26.20 प्रतिशत रह गयी. वहीं, मुसलमानों की जनसंख्या 8.9 प्रतिशत से बढ़कर 14.53 प्रतिशत हो गयी. आदिवासियों की जनसंख्या में गिरावट आयी, जबकि मुसलमानों की आबादी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. ओवरऑल की बात करें, तो वर्ष 1951 में सनातनियों की आबादी 87.79 प्रतिशत थी. वर्ष 2011 में सनातनियों की संख्या घटकर 81.17 प्रतिशत रह गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘झारखंड में घुसपैठियों के पक्षधर कांग्रेस, झामुमो, राजद’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह नेचुरल तरीके से नहीं हुआ. यह बदलाव कृत्रिम तरीके से हुआ है. बांग्लादेश से लगातार घुसपैठ होना इसका प्रमुख कारण है. कांग्रेस, झामुमो, राजद जैसे दल इसके पक्षधर हैं. ऐसे घुसपैठियों का वोटर कार्ड, राशन कार्ड बनाना, जन्म प्रमाण पत्र बनाना, उनकी जमीन उपलब्ध कराना, उनको बसाना इनकी मंशा है, ताकि वोट में इसका फायदा उठाया जा सके. विधानसभा में उनकी मंशा साफ दिखी.

  • वोट बैंक की राजनीति के लिए एसआईआर का विरोध, कांग्रेस, झामुमो और राजद पर बरसे बाबूलाल मरांडी
  • बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को केवल बसाना नहीं, बल्कि वोटर बनाना भी इन दलों का मकसद
  • जनसंख्या और मतदाताओं की संख्या से जुड़े कई आंकड़े पेश कर भाजपा अध्यक्ष ने विपक्षी दलों को दिखाया आईना

5 साल में देश में 10.1 फीसदी बढ़े वोटर, झारखंड में 16.7 प्रतिशत

उन्होंने कहा कि अभी मतदाता सूची ज्वलंत मुद्दा है. उदाहरण देते हुए मरांडी ने कहा कि वर्ष 2014 से वर्ष 2019 के बीच देश में मतदाताओं में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई. झारखंड में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वर्ष 2019 से वर्ष 2024 के बीच देश में मत प्रतिशत में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि झारखंड में यह वृद्धि 16.7% दर्ज की गयी. कहा कि 2019 से 2024 के बीच यहां किसकी सरकार रही, बताने की जरूरत नहीं है.

Sir Protest And Politics In Jharkhand Babulal Marandi News Todaa
भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी, योगेंद्र प्रसाद और रामाकांत महतो.

नेशनल ग्रोथ से ज्यादा वोटर बढ़वा चिंता का विषय – मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2019 से 2024 के बीच नेशनल ग्रोथ से भी ज्यादा वोट प्रतिशत झारखंड में बढ़ा. यह चिंता का विषय है कि इतनी रफ्तार से यहां की आबादी कैसे बढ़ी. यह भी गहन जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि चूंकि वर्ष 2014 से 2019 के बीच झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार थी, इसलिए यहां पर अवैध घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं थी. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ऐसे लोगों को वोटर बनाकर बसाया जा रहा है. इसलिए हंगामा कर रहे हैं.

भाजपा ने पेश किया आरक्षित विधानसभा का आंकड़ा

बाबूलाल मरांडी ने कुछ आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों का आंकड़ा भी पेश किया. कहा कि सिमडेगा विधानसभा में 2019 में 2.21 लाख मतदाता थे, जो 2024 में बढ़कर 2.44 लाख हो गये. इसमें 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी. यहां पर 2019 में 9,308 मुस्लिम मतदाता थे, जो 2024 में बढ़कर 16,605 हो गये. यानी मुस्लिम मतदाताओं में 78.4 प्रतिशत की वृद्धि. वहीं, गैर-मुस्लिम मतदाताओं की संख्या में 7.2 प्रतिशत ही वृद्धि हुई.

‘सुनियोजित प्लानिंग के तहत डेमोग्राफी बदली जा रही है’

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ संताल परगना का मामला नहीं है. एक प्लानिंग के तहत सब कुछ हो रहा है. कोल्हान के जगन्नाथपुर विधानसभा में 2019 में 1.71 लाख वोटर थे. 2024 में 1.98 लाख वोटर हो गये. वृद्धि 15.7 प्रतिशत रही. मुस्लिम वोटर 52 फीसदी बढ़े, तो गैर मुस्लिम वोटर में 13 फीसदी की. ये कुछ उदाहरण हैं, जो दर्शाते हैं कि पूरे राज्य की डेमोग्राफी सुनियोजित तरीके से बदली जा रही है. इनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा रहा है. यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है.

Sir Protest In Jharkhand Voters Number And Change In Demography
भाजपा की ओर से पेश किये गये 22 विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम वोटर बढ़ने के आंकड़े.

घाटशिला में बड़ी संख्या में मुस्लिमों के जन्म प्रमाण पत्र बने

भाजपा नेता ने कहा कि चाकुलिया, घाटशिला जैसे क्षेत्रों में देखा गया है कि जहां एक भी मुस्लिम परिवार नहीं, वहां एक-एक गांव में सैकड़ों मुस्लिमों के जन्म प्रमाण पत्र बनाये गये. बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना का लाभ लिया. जांच हुई, तो कोई मुर्शिदाबाद तो कोई मालदा का रहने वाला पाया गया. इसी प्रकार चतरा के प्रतापपुर में कुछ पंचायत में इतने जन्म प्रमाण पत्र बनाये गये, जितनी वहां की शायद जनसंख्या भी नहीं है.

असेंबली में एसआईआर के प्रस्ताव का भाजपा करेगी विरोध

मरांडी ने कहा कि जब झारखंड सहित पूरे देश में डेमोग्राफी बदल रही है, चुनाव आयोग फर्जी और विदेशी मतदाताओं को हटाने और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की बात करता है, तो उसे रोकने और फर्जी मतदाताओं को बचाने के लिए वोट बैंक की राजनीति हो रही है. विधानसभा में एसआईआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जा रहा है, भाजपा इसका विरोध करेगी.

SIR: एक-एक वास्तविक मतदाता का सत्यापन करे चुनाव आयोग

उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि एक-एक वास्तविक मतदाता का सत्यापन किया जाये. जो यहां के नागरिक हैं, वही सूची में रहें. फर्जी मतदाताओं को तत्काल सूची से हटाया जाये. झारखंड में अभी चुनाव नहीं है. भले एक साल लग जायें, एक-एक मतदाता को सत्यापित कराना भाजपा सुनिश्चित करेगी. तभी डेमोग्राफी ठीक होगी. इस दौरान प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और प्रदेश प्रवक्ता रामाकांत महतो भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ की ठगी मामले में 3 गिरफ्तार

नीरज सिंह हत्याकांड में 8 साल बाद आया फैसला, धनबाद की अदालत ने संजीव सिंह को किया बरी

प्रेमी ने धोखा दिया, तो जमशेदपुर में हाई टेंशन बिजली टावर पर चढ़ गयी रांची की युवती

अगस्त में कितनी हुई बारिश, यहां देखें 23 दिन का आंकड़ा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel