12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : बीटोत्सव में गायिका खुशबू ग्रेवाल व मीत ब्रदर्स की धमाकेदार प्रस्तुति

बीटोत्सव का प्रो-नाइट हस्ताक्षर रविवार को बीआइटी मेसरा के एनसीसी ग्राउंड में हुआ. आकर्षण का केंद्र बॉलीवुड गायिका खुशबू ग्रेवाल रहीं. अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

रांची. हस्ताक्षर रविवार को बीआइटी मेसरा के एनसीसी ग्राउंड में हुआ. आकर्षण का केंद्र बॉलीवुड गायिका खुशबू ग्रेवाल रहीं. अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लाल मेरी पत जैसे गीतों के साथ अपनी शुरुआत की. इसके अलावे देश के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक कलाकार मीत ब्रदर्स का दर्शकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया. इस जोड़ी ने दर्शकों को चिट्टियां कलाइयां… बेबी डॉल… हाई हील्स… जैसे बॉलीवुड हिट गीतों पर सबको झुमाया.

दिनभर चला प्रतियोगिताओं का दौर, विद्यार्थियों ने जमकर की मस्ती

इधर, बीआइटी मेसरा में चल रहे बीटोत्सव-25 में रविवार को कई प्रतियोगिताएं हुईं. आइआइसीएचइ की ओर से इनफॉर्मल कार्यक्रम इंजीनियर्स रोस्ट शुरू हुआ. इसमें प्रतिभागियों के बीच रोस्ट बैटल आयोजित की गयी. पहले चरण में आठ टीमों ने अपना रोस्ट लिखा और उसके बाद एक टीम ने दूसरी टीम के साथ प्रतिस्पर्धा की. विजेताओं का चयन रोस्ट के हास्य, प्रासंगिकता, कलात्मक संवाद के आधार पर हुआ. वहीं देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.

मिस्टर एंड मिस बीटोत्सव में दिखी प्रतिभा

रोट्रैक्ट क्लब ने मिस्टर एंड मिस बीटोत्सव का आयोजन किया. पहले दौर में प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया. प्रतिभा प्रस्तुत करने का मौका मिला. इसके आधार पर 10 प्रतिभागी अगले दौर के लिए चुने गये. फाइनल राउंड में मिस्टर और मिस बीटोत्सव के प्रतिभागी जोड़ों में रैंप वॉक किया. साथ ही जूरी के प्रश्नों के उत्तर दिये. इसके अलावा डांस क्लब ने अपना फॉर्मल इवेंट फुटलूज का आयोजन किया. इसमें तीन मिनट में एक नृत्य पेश करना था.

कौन बनेगा कलेक्टर

न्यूज एंड पब्लिकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित कौन बनेगा कलेक्टर के माध्यम से प्रतिभागियों को यूपीएससी परीक्षा का मॉडल प्रस्तुत किया गया. वहीं प्लेन क्रैश कार्यक्रम में प्रतिभागियों को दिये गये सामान का इस्तेमाल कर एक प्लेन तैयार करना था. प्लेन का मूल्यांकन उनकी उड़ान की लंबाई पर किया गया. इसके अलावा शार्क टैंक, बायोट्स द्वारा द एलओएल चैलेंज, फॉर्मल इवेंट मैच द कट, जुमनजी और आस्क जीपीटी जैसे इवेंट हुए. साथ ही स्पिक मैके ने अपना फॉर्मल इवेंट फोक एंड फ्लेयर पोशाक डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel