इटकी.
इटकी गुलज़ार रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सीडीपीओ संगीता कुजूर की अध्यक्षता में सोमवार को आमसभा हुई. जिसमें ग्रामीणों के विरोध के बावजूद आरफीन परवीन का सेविका के रूप में चयन किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की वर्तमान अधिसूचना के आलोक में चयन प्रक्रिया करना था तो आमसभा का कोई औचित्य नहीं था. वहीं सीडीपीओ संगीता कुजूर का कहा कि सरकार की अधिसूचना संख्या 2238-2239, 30/09/2022 के आलोक में ही सेविका का चयन किया गया. इससे पूर्व सेविका के पद के विहित प्रपत्र में रूमाना फिरदौस, तरन्नुम जहां, रोकैया परवीन, मारिया तबस्सुम, आरफीन परवीन व आलिया परवीन ने आवेदन दिये. जिसमें शैक्षणिक योग्यता में अधिक प्राप्तांक के आधार पर आरफीन परवीन का चयन किया गया. मौके पर पश्चिमी मुखिया निर्मला भेंगरा, उप प्रमुख परवेज राजा, महिला पर्यवेक्षक लक्ष्मी मिंज, आजसू जिला सचिव मुर्तजा आलम, उर्दू बालिका मवि के प्रधानाध्यापक ताहा हसन, सहायिका हुस्न आरा, बिनोद सिन्हा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है