24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड रोजगार मेला : सीएम हेमंत सोरेन आज पलामू के 5132 युवाओं को देंगे नौकरी का तोहफा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पुलिस लाइन स्टेडियम में पलामू प्रमंडल के 5132 बेरोजगार युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. वहीं जेपीएससी से अनुशंसित 66 पशु चिकित्सकों मुख्यमंत्री दो नवंबर को नियुक्ति पत्र देंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 अक्तूबर को पलामू के मेदिनीनगर पुलिस स्टेडियम में 5132 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रम विभाग के ‘झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन’ और ‘नियोजनयालयों’ में निबंधित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी उपस्थित रहेंगे.

सबसे ज्यादा ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को नौकरी

बताया गया कि विभिन्न निजी संस्थानों में 541 महिला अभ्यर्थियों की भी नियुक्ति होगी. वहीं, पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 4591 है. इनमें 3022 अभ्यर्थी ‘झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन’ के तहत प्रशिक्षण प्राप्त हैं. कुल 5132 अभ्यर्थियों में सबसे अधिक 1725 अभ्यर्थी ओबीसी कैटेगरी के हैं. वहीं, जेनरल कैटेगरी के 1339, एससी कैटेगरी के 1204 और एसटी कैटेगरी के 864 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. शैक्षणिक योग्यता के मानकों में नॉन मैट्रिक के 489, मैट्रिक पास 3086, इंटरमीडिएट पास 687, स्नातक पास 247, पीजी कर चुके पांच, आइटीआइ के 591, डिप्लोमा के 12 और अन्य के 15 अभ्यर्थी शामिल हैं. 5132 में 86 अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. शेष 5046 झारखंड के स्थानीय निवासी हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा तीन रोजगार मेला में 33456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जा चुका है. ये रोजगार मेले हजारीबाग, चाईबासा और रांची में आयोजित किये गये थे.

पशु चिकित्सकों को दो नवंबर को सीएम सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से अनुशंसित 66 पशु चिकित्सकों दो नवंबर को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इनको नियुक्ति पत्र देंगे.

आगमन को लेकर तैयारी पूरी

सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को पलामू डीसी शशिरंजन व एसपी रीष्मा रमेशन ने समारोह स्थल का जायजा लिया. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी. वहीं एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. बताया गया कि चियांकी से पुलिस लाइन स्टेडियम तक 84 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. इसके अलावा सैकड़ों पुलिस जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो. सोमवार को जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मंच पर सांकेतिक रूप से 25 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है.

इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय की पांच छात्राओं को टैबलेट भी दिया जायेगा. कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पलामू के 627, लातेहार के 150 व गढ़वा जिला के 280 बेरोजगार युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. जबकि आइटीआइ से पास अन्य छात्रों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने बताया कि प्रमंडल के पलामू में नौ, गढ़वा में छह, लातेहार में पांच कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है. सभी 20 सेंटरों में 2,965 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं. समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता, समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी, कृषि मंत्री बादल पत्र लेख, पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शामिल होंगे.

Also Read: PHOTOS: झारखंड का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार, देखें मयूराक्षी नदी पर बने ब्रिज का खूबसूरत नजारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें