मुख्य बातें
Mamata Banerjee: कोलकाता. पश्चिम बंगाल में अगले दो माह में विधानसभा के चुनाव होनेवाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों के साथ-साथ ज्योतिषाचार्य की ओर से भी अगली सरकार को लेकर दावे सामने आने लगे हैं. बंगाल की अगली सरकार को लेकर भारत की प्रसिद्ध और चर्चित ज्योतिषी रितु सिंह ने भी भविष्यवाणी की है. बंगाल चुनाव पर अपनी अपनी भविष्यवाणी को लेकर रितु सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर की गयी उनकी भविष्यवाणी तेजी से वायरल हो रहा है. अपनी भविष्यवाणी में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बड़ा दावा किया है. रितु सिंह का कहना है कि बंगाल की सत्ता पर ममता बनर्जी बरकरार रहेंगी. इस विधानसभा चुनाव में भी उनकी जीत तय है.
नहीं हिलेगा बंगाल का सिंहासन
ज्योतिषी रितु सिंह का कहना है कि ममता बनर्जी को अभी राजयोग है. आने वाले कुछ वर्षों तक न केवल ममता बनर्जी बंगाल की सत्ता में बनी रहेंगी, बल्कि देश की राजनीति में भी उनका प्रभाव और वर्चस्व कायम रहेगा. रितु सिंह ने पश्चिम बंगाल की कुंडली और ममता बनर्जी की जन्म कुंडली दोनों का अलग-अलग विश्लेषण किया है. उनका कहना है कि वर्तमान समय में ममता बनर्जी का राजयोग बेहद मजबूत स्थिति में है. उनकी कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की चाल यह संकेत देती है कि निकट भविष्य में किसी भी राजनीतिक शक्ति के लिए उन्हें सत्ता से हटाना बेहद कठिन होगा. ज्योतिषी रितु सिंह ने तो यहां तक दावा किया है कि मौजूदा ग्रह स्थिति में ममता बनर्जी को “बंगाल के सिंहासन” से हटाना लगभग नामुमकिन है.
पहले भी कर चुकी हैं ऐसी भविष्यवाणियां
ज्योतिषी रितु सिंह हमेशा अपनी कही भविष्यवाणियों से चर्चा में रही हैं. इससे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पूर्व ही ममता बनर्जी की जीत की स्पष्ट भविष्यवाणी की थी. पिछले चुनाव में भी उनकी भविष्यवाणी को काफी गंभीरता से लिया गया था. चुनाव परिणाम आने के बाद उनकी सटीकता को लेकर लोगों के बीच चर्चा हुई थी. ज्योतिषी रितु सिंह की राजनीतिक भविष्यवाणी अधिकतर सच साबित हुई हैं. वे इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को लेकर भी सटीक अनुमान लगा चुकी हैं.
ग्रह की स्थिति में बदलाव नहीं
अपने अनुभव और गहन ज्योतिषीय अध्ययन के आधार पर रितु सिंह का मानना है कि ममता बनर्जी के लिए आने वाला समय राजनीतिक रूप से अनुकूल बना रहेगा. उनका कहना है कि जब तक वर्तमान ग्रह स्थिति बनी रहती है, तब तक ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक मजबूत और निर्णायक शक्ति के रूप में बनी रहेंगी. राजनीतिक हलकों में रितु सिंह की इस भविष्यवाणी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. समर्थक जहां इसे ममता बनर्जी के लिए सकारात्मक संकेत मान रहे हैं, वहीं राजनीतिक विश्लेषक भी इस दावे को आगामी वर्षों की राजनीति के संदर्भ में अहम मानकर देख रहे हैं.
Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी

