रांची. हम लोगों को झारखंड अलग राज्य के लिए भी लड़ाई लड़नी पड़ी. जब अलग राज्य का आंदोलन शुरू हुआ, तो लोग पूछते थे कि अलग राज्य कैसे लोगे. तब हमने कहा कि लड़कर लेंगे. हम लोग दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सिपाही हैं. हमने लड़कर अलग राज्य लिया, अब इसे संवारने के लिए पढ़ना है और आगे बढ़ना है. ये बातें सीएम हेमंत सोरेन ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहीं. मौका था दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती पर मुख्यमंत्री का राज्य के विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम का. इसका आयोजन उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने गुरुजी स्टूडेंट कार्ड योजना के सक्रिय क्रियान्वयन पर खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में किया.
भविष्य की चुनौतियों से भी अवगत कराया
मौके पर सीएम ने विद्यार्थियों को गुरुजी व राज्य के आंदोलनकारियों के संघर्ष के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से भी अवगत कराया. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ने व झारखंड को देश के अग्रणी राज्य की पंक्ति में खड़ा करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि कि वह खूब पढ़ें और पैसा की चिंता सरकार पर छोड़ दें. संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से पूछा कि विकसित झारखंड बनाने के लिए खूब पढ़ना है ना, तो उन्होंने हाथ उठाकर कहा : हां खूब पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

