रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के 21 सदस्यों का चुनाव 13 जनवरी को किया जायेगा. यह चुनाव प्रदेश भाजपा कार्यालय में कराया जायेगा. पूरी चुनाव प्रक्रिया नवनियुक्त राज्य निर्वाचन अधिकारी व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जुएल उरांव की निगरानी में होगी. उन्हें आलाकमान की ओर से जिम्मेवारी सौंपी गयी है. श्री उरांव सोमवार को रांची पहुंचेंगे.
एक से अधिक नामांकन होने पर चुनाव की प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष के लिए एक से अधिक नामांकन होने पर चुनाव की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. सिंगल नामांकन होने पर प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी जायेगी. वहीं, राष्ट्रीय परिषद के 21 सदस्यों के चुनाव के लिए 108 राज्य परिषद के सदस्य अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आपसी सहमति पर सिंगल नामांकन कराने की बात सामने आ रही है. संभावना जतायी जा रही है कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आदित्य साहू सिंगल नामांकन दाखिल करेंगे. श्री साहू का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

