20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका से बात करने को मजबूर हुआ ईरान! ट्रंप की धमकी से डरा तेहरान, बोले- ऐसी मार मारेंगे, जैसी पहले कभी नहीं देखी होगी

Iran US Talks: ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने कहा कि ईरान ने बातचीत के लिए अमेरिका से संपर्क किया है, लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि अमेरिकी ठिकानों पर किसी भी हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा. इस बीच, इंटरनेट बंद होने, स्टारलिंक के बारे में चर्चा और संभावित सैन्य कार्रवाई के संकेत भी सामने आए हैं.

Iran US Talks: ईरान इन दिनों अंदर से सुलग रहा है और बाहर से दबाव में है. एक तरफ देशभर में महंगाई और बदहाल हालात को लेकर लोग सड़कों पर हैं, तो दूसरी तरफ अमेरिका की सख्त नजर ईरान पर टिकी हुई है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा दावा कर दिया है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है. ट्रंप का कहना है कि ईरान ने खुद अमेरिका को फोन करके बातचीत की गुहार लगाई है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि अगर हालात बिगड़े, तो अमेरिका पीछे नहीं हटेगा.

Iran US Talks Trump Warning Tehran in Hindi: ईरान ने कॉल किया

रविवार को एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के नेताओं ने अमेरिका से संपर्क किया है. ट्रंप के मुताबिक, ईरान अब अमेरिका से टकराव नहीं, बल्कि बातचीत चाहता है. ट्रंप ने कहा कि हां, उन्होंने कॉल किया. कल ईरान ने बातचीत के लिए फोन किया. ईरान के नेता बात करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि वे अमेरिका से बार-बार मार खाकर थक चुके हैं. ईरान अब बातचीत चाहता है.

ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका और ईरान के बीच बैठक की तैयारी चल रही है. हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान के अंदर जो हालात बने हुए हैं, उन्हें देखते हुए अमेरिका को बातचीत से पहले ही कोई कदम उठाना पड़ सकता है. ट्रंप ने कहा कि हम उनसे मिल सकते हैं. मीटिंग तय हो रही है. लेकिन मीटिंग से पहले हालात हमें कार्रवाई के लिए मजबूर कर सकते हैं.

US ठिकानों पर हमला किया तो करारा जवाब- ट्रंप की चेतावनी

जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि ईरान कह रहा है कि अगर अमेरिका ने हमला किया, तो वह अमेरिकी सैन्य और कारोबारी ठिकानों को निशाना बनाएगा, तो ट्रंप का जवाब बेहद सख्त था. ट्रंप ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो हम उन्हें ऐसा जवाब देंगे, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. हम उन्हें ऐसे स्तर पर मारेंगे, जैसे उन्हें पहले कभी नहीं मारा गया.

क्या ईरान ट्रंप की धमकी को गंभीरता से लेगा?  

इसके बाद जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या ईरान ट्रंप की धमकी को गंभीरता से लेगा, तो राष्ट्रपति नाराज हो गए. ट्रंप ने कहा कि क्या आपको नहीं लगता कि इतने सालों बाद वे मुझे गंभीरता से लेते होंगे? सोलेमानी मारा गया, अल-बगदादी खत्म हुआ, ईरान का परमाणु खतरा खत्म किया गया. यह बहुत बेवकूफी भरा सवाल है. (Iran US Talks Trump Warning Tehran Under Pressure in Hindi)

ईरान में इंटरनेट बंद

इस वक्त ईरान में पिछले दो दिनों से इंटरनेट बंद है. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका ईरान में इंटरनेट चालू कराने पर विचार कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा चल रही है. ट्रंप ने संकेत दिए कि एलन मस्क की स्टारलिंक सेवा को लेकर भी बात हो सकती है. उन्होंने कहा कि हम इस पर बात करेंगे. हो सकता है इंटरनेट चालू कराया जाए. मैं एलन मस्क से बात कर सकता हूं.

‘किसी भी वक्त हो सकता है हमला’

अमेरिका में इस बीच ईरान को लेकर बयानबाजी और तेज हो गई है. अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने एक फंडरेजिंग कार्यक्रम में कहा कि ईरान के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई कभी भी हो सकती है. ग्राहम ने कहा कि मुझे नहीं पता क्या होगा, लेकिन यह रात भी हो सकती है. अब सिर्फ समय की बात है. यह तानाशाही खत्म होनी चाहिए. उसे जाना होगा, चाहे खड़े-खड़े या गिरकर.

15 दिन से उबल रहा है ईरान

ईरान में बीते 15 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी और खराब आर्थिक हालात के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. धीरे-धीरे ये प्रदर्शन देशभर में फैल गए और कई जगहों पर हिंसा भी हुई. मानवाधिकार संगठन Human Rights Activists in Iran (HRA) के मुताबिक, इन प्रदर्शनों के दौरान अब तक कम से कम 544 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 10,681 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. HRA का कहना है कि देश के 31 प्रांतों के 186 शहरों और 585 जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं और कई मामलों की जांच अभी भी जारी है. ये विरोध प्रदर्शन 28 दिसंबर को शुरू हुए थे और धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गए. सरकार ने हालात संभालने के लिए गिरफ्तारी, सख्ती और बल प्रयोग का सहारा लिया है. एक तरफ ईरान के अंदर हालात बिगड़ते जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ अमेरिका की चेतावनियां हालात को और तनावपूर्ण बना रही हैं.

ये भी पढ़ें :

ईरान के विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 500 के पार, तेहरान की अमेरिका-इजरायल को धमकी, क्या तैयारी कर रहे ट्रंप-नेतन्याहू?

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के खिलाफ भारी प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे, जानें पूरा मामला

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel