रांची. रांची विश्वविद्यालय के एसएस मेमोरियल कॉलेज के बीबीए विभाग की ओर से ‘स्टूडेंट ऑफ़ दी सेमेस्टर अवार्ड’ सीजन-3 का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बीबीए विभाग के सत्र 2022-2025 (सेमेस्टर-03) के छात्रों के लिए आयोजित किया गया. इस वर्ष रेशु सिंह और ऋषि साहा को ‘स्टूडेंट ऑफ़ द सेमेस्टर’ का खिताब प्रदान किया गया. इस अवसर पर रांची विवि के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो डॉ सुदेश कुमार साहू उपस्थित रहे. उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ बीपी वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के शैक्षणिक और व्यावसायिक कौशल को बढ़ाने में सहायक है. बीबीए विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ तनुज खत्री ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ‘स्टूडेंट ऑफ़ दी सेमेस्टर’ के चयन के मानदंडों के बारे में बताया और समझाया कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, प्रदर्शन कौशल और प्रबंधन दक्षता का विकास होता है. मौके पर डॉ अनिल कुल्लू इस कार्यक्रम में प्रो इंचार्ज डॉ रानी प्रगति प्रसाद,वोकेशनल कॉर्डिनेटर डॉ अनिल कुल्लू, विभाग के छात्र-छात्राओं में आकाश, साक्षी, दीप्ति, शुभम, मोहित, आदर्श, शिवांश, सुजल, अन्नू, ऋतिक, श्वेता कुमारी, कोमल, राजलक्ष्मी, सिमरन, राजकुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

