13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RU News : अनुसंधान नवाचार और प्रगति की रीढ़ है: कुलपति

रांची विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी और जियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि अनुसंधान नवाचार और प्रगति की रीढ़ है.

रांची (वरीय संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी और जियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि अनुसंधान नवाचार और प्रगति की रीढ़ है, जो विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धि और विकास को आगे बढ़ता है. अनुसंधान स्वास्थ्य, पर्यावरण और आर्थिक मुद्दों सहित समाज के सामने आने वाली जटिल चुनौतियों के समाधान के लिए आवश्यक है. उन्होंने शोधकर्ताओं को पारंपरिक शैक्षणिक सीमाओ से परे सोचने, नवीन समाधान और उद्यमशीलता के अवसरों की खोज करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके बाद तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें वैज्ञानिक डॉ सुनील केआर राघव और डॉ पुनीत प्रसाद ने अपनी प्रस्तुति दी. इस अवसर पर आइक्यूएसी के सभी सदस्य व विभाग के शिक्षक, शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद थे.

रांची विवि के अर्थशास्त्र विभाग में व्याख्यान

रांची विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में शुक्रवार को जीएसटी : ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया टैक्सेशन लैंडस्कैप विषय पर व्याख्यान का आयोजन विवि के कुलपति डाॅ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में टेडेक्स कांके के चीफ आर्गेनाइजर राजीव गुप्ता शामिल हुए. उन्होंने जीएसटी के विभिन्न मुद्दों एवं तकनीकी बिंदुओं पर विस्तार से छात्रों को समझाया. इसके अलावा जीएसटी द्वारा सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य में किस तरह से परिवर्तन हुआ है, इसका विश्लेषणात्मक व्याख्या प्रस्तुत करते हुए शोधार्थियों को बताया कि कैसे जीएसटी एवं इससे संबंधित समस्या एवं समाधान को अपने अनुसंधान के रूप में लें. मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति प्रकाश, प्रोफेसर विनिता रानी एक्का, नीलू कुमारी, नीतेश राज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें