23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: झारखंड में पीडीएस सिस्टम होगा मजबूत, नई 4जी मशीनों से लाभुकों को समय पर मिलेगा राशन

Ration News: झारखंड में पीडीएस सिस्टम और मजबूत होने वाला है. राशन कार्ड धारकों को समय पर राशन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से नई 4जी मशीनें खरीदी जा रही है. यह निर्णय लोगों को राशन न मिलने के कारण होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

Ration News: झारखंड के 2.88 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. अब हर लाभुक को समय पर राशन मिलेगा. राज्य में 4G ई-पॉस मशीनों से जन-वितरण प्रणाली की व्यवस्था बदलेगी. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चर्चा कर 4-जी आधारित ई-पॉस मशीन खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए के खर्च का प्रस्ताव रखा है. यह निर्णय मंत्री इरफान अंसारी ने झारखंड की जन-वितरण प्रणाली को मजबूत करने और लाभुकों तक समय पर राशन पहुंचाने के लिए लिया है.

राशन नहीं मिलने से होती है कठिनाई- इरफान अंसारी

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि मुझे शिकायत मिलती थी कि राज्य के पीडीएस डीलरों के पास 2-जी ई-पॉस मशीन होने के कारण लोगों को समय पर राशन नहीं मिल पाता है. लोगों को कई तरह की कठिनाई और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चर्चा कर हमने 4-जी आधारित ई-पॉस मशीन की खरीद के लिए 100 करोड़ रुपए व्यय का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा मशीनों की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जल्द ही राज्य के डीलरों को नई तकनीक और नेटवर्क की मशीने उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी ताकि लाभुक को समय पर राशन मुहैया कराया जा सके.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक साथ मिलेगा 3 माह का राशन

बता दें कि इससे पहले मंत्री इरफान अंसारी ने राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन एक साथ देने का फैसला लिया है. यह निर्णय भीषण गर्मी और मानसून के दौरान आपदा की स्थिति को देखते हुए लिया गया है. इसे लेकर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा था कि आगामी भीषण गर्मी और मानसून की गंभीरता को देखते हुए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत 2.88 करोड़ राशन कार्डधारी लाभुकों को एक साथ तीन माह का राशन दिया जायेगा. राशन कार्डधारी लाभुकों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का राशन एक साथ दिया जायेगा, ताकि आपदा के समय भी कोई भूखा न सोए.

इसे भी पढ़ें

CCL News: कोकिंग कोल में आत्मनिर्भरता की ओर CCL, रिवाइज्ड PR से बड़े उत्पादन की तैयारी

मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, पलामू को मिले 5,595 करोड़, जल्द खातों में जाएगी राशि

NIT जमशेदपुर के छात्र की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत, आत्महत्या की आशंका

Rupali Das
Rupali Das
Content Writer at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel