Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. पलामू जिले सहित पूरे राज्य में मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों को अप्रैल और मई महीने की राशि एक साथ दी जायेगी. इसे लेकर राज्य सरकार ने पलामू जिले को 5 अरब 59 करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किए हैं. राज्य सरकार से आदेश मिलते ही योजना की राशि उन लाभार्थियों के बैंक खातों में भेज दी जायेगी, जिनकी आधार सीडिंग हो गयी है. पिछले महीने मार्च माह में जिले के 3,53, 836 लाभुकों के बैंक खाते में योजना की राशि भेजी गई थी.
ई-केवाईसी और आधार लिंक कराना जरूरी
बता दें कि राज्य सरकार ने योजना का लाभ उठाने के लिए आधार सीडिंग और ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. इसका मतलब है कि अब केवल उन्हीं लाभुकों के खाते में योजना की राशि भेजी जायेगी, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक हैं. जानकारी के अनुसार, मार्च में योजना का लाभ लेने वाले जिले के 3,53,836 लाभुकों में से केवल 2,58,301 के बैंक खाते आधार से जुड़े हुए थे. जबकि 95,535 लाभार्थियों के खाते आधार से लिंक नहीं थे.
झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राज्यभर में आवंटित किये गये 96,009 करोड़ रुपये
वहीं, पूरे झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत कुल 96 अरब 9 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इसमें सबसे ज्यादा राशि गिरीडीह जिले को 9 अरब 7 करोड़ 5 लाख रुपये मिली है. जबकि सबसे कम राशि का भुगतान खूंटी जिले को लगभग 1 अरब 65 करोड़ रुपये का किया गया है. राजधानी रांची को सरकार की ओर से मंईयां योजना के तहत 8 अरब 23 करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. इसी तरह अन्य जिलों को भी राशि आवंटित की गयी है.
इसे भी पढ़ें
Bokaro: बोकारो में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने की ये मांग
Jharkhand Weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची समेत इन जिलों में कुछ ही घंटे में होगी बारिश
NIT जमशेदपुर के छात्र की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत, आत्महत्या की आशंका