30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro: बोकारो में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने की ये मांग

Bokaro: बोकारो में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव के साथ हंगामा किया. पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद मृतक का शव उठाया गया.

बेरमो, राकेश वर्मा: बोकारो में शनिवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. घटना बोकारो (Bokaro) जिला अंतर्गत बेरमो के पेटरवार थाना क्षेत्र चांदो पंचायत के भुलन खेतको के पास चांदो जैनामोड मुख्य मार्ग की है. यहां शनिवार सुबह लगभग 4:00 बजे अवैध रूप से बालू लोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान भुलन खेतको निवासी मनोज चंद्र दास के 18 वर्षीय पुत्र सुमित चंद्र दास के रूप में की गयी. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

बता दें कि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों की मांग थी कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर को जल्द से जल्द पकड़ा जाये और आरोपी पर कार्रवाई हो. इसके साथ ही ग्रामीण मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग भी कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही पेटरवार सीओ अशोक राम,स्थानीय थाना पेटरवार प्रभारी राजू कुमार मुंडा, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो और जरिडीह थाना प्रभारी विपिन महतो पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने जनप्रतिनिधयों की उपस्तिथि में आक्रोशित लोगों को शांत कराया. काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को सरकार के प्रावधान के अनुसार मिलने वाली लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने मृतक का शव उठाने दिया.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हेडफोन लगाकर ड्राइव करते हैं ट्रैक्टर चालक

वहीं, घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लगभग 4:00 बजे अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से जैनामोड की ओर जा रहा था. इसी दौरान बालू लोड ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दी. ट्रैक्टर की से चपेट में आने के कारण युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड पर सैंकड़ों अवैध बालू लोड ट्रैक्टर काफी तेज गति से आना जाना करते हैं. कई ट्रैक्टरों को नाबालिग ड्राइवर चलाता है. इस दौरान ड्राईवर दोनों कानों में हेडफोन भी लगाकर रखता है, जिसके कारण इस तरह की घटना आये दिन हो रही है. ग्रामीणों ने पुलिस से इस तरह की घटना पर रोकथाम लगाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची समेत इन जिलों में कुछ ही घंटे में होगी बारिश

NIT जमशेदपुर के छात्र की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत, आत्महत्या की आशंका

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 25 मई को आएंगे रांची, जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में होंगे शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel