16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची की टीम ने काॅलोनियों का किया निरीक्षण

सीसीएल मुख्यालय रांची के असैनिक विभाग की टीम ने सोमवार को एनके एरिया कल्याण समिति के सदस्यों के साथ कॉलोनियों की साफ-सफाई का जायजा लिया. टीम ने डकरा, केडीएच, चूरी कॉलोनी का निरीक्षण किया.

प्रतिनिधि, डकरा : सीसीएल मुख्यालय रांची के असैनिक विभाग की टीम ने सोमवार को एनके एरिया कल्याण समिति के सदस्यों के साथ कॉलोनियों की साफ-सफाई का जायजा लिया. टीम ने डकरा, केडीएच, चूरी कॉलोनी का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार इन कॉलाेनियों की साफ-सफाई सीसीएल कराती है. कॉलोनियों की सफाई तय नियमों के अनुरूप नहीं कराये जाने पर टीम के सदस्यों ने कार्रवाई की बात कही. टीम में शामिल मैनेजर उज्जवल सिंह, जूनियर इंजीनियर टी प्रमाणिक ने कहा कि जो ठेकेदार तय शर्त के अनुसार काम नहीं कर रहा है, उसके विरुद्ध प्रबंधन कड़ा कदम उठायेगी. समय रहते सभी को समझना होगा कि जो काम जिसने लिया है और वह किस रेट में काम लिया है, इससे विभाग को कोई मतलब नहीं है. जिन्होंने काम का आवंटन मिला है, वे नियम पूर्वक काम करें. क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में टेंडर हुआ था, उसमें डे-टू-डे कचरा उठाना शामिल नहीं था. जिसके कारण कचरा का उठाव नहीं किया जा रहा है.

क्या कहते हैं एरिया कल्याण समिति के सदस्य :

एनके एरिया कल्याण समिति सदस्य हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जब टीम डकरा पहुंची तो सभी कल्याण समिति सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया. उन्होंने रांची से आयी टीम के साथ कॉलोनियों में घूम-घूम कर निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों को क्षेत्र की पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया. बाद में समिति सदस्यों के साथ सभी असैनिक विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें सभी श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन को सलाह दी कि जिस काॅलोनी में काम हो रहा है, वहां ठेकेदार का नाम समेत अन्य जानकारी बोर्ड लगाकर दें.

विभाग प्रमुख के विरुद्ध लगातार मिल रही थी शिकायत

अगस्त महीने में योगदान देनेवाले एनके एरिया असैनिक विभाग प्रमुख सुमन कुमार के विरुद्ध कुछ लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं. हाल के दिनों में उनके विरुद्ध प्रधानमंत्री कार्यालय, विजिलेंस विभाग और सीसीएल मुख्यालय स्तर पर कई शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार कुछ ठेकेदार और श्रमिक नेता उनके विरुद्ध अभियान चला रहे हैं. दो दिनों पहले डकरा वीआइपी क्लब में संबंधित लोगों की बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel