ePaper

रांची में डॉक्टर की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

9 Nov, 2025 4:24 pm
विज्ञापन
Ranchi Crime News

कफन से ढका शव, Pic Credit- Freepik For Symbolism only

Ranchi Crime News: रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव में ग्रामीण डॉक्टर स्वपन दास की सुबह 8 बजे गला रेतकर हत्या कर दी गई. चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी वारिस अंसारी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा और जांच शुरू की.

विज्ञापन

Ranchi Crime News, रांची: रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. गांव के लोगों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा देने वाले ग्रामीण डॉक्टर स्वपन दास की रविवार सुबह 8 बजे गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने दी है.

डॉक्टर स्वपन दास के कमरे से सुबह 8 बजे चीखने की आवाज आयी

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब डॉक्टर स्वपन दास के कमरे से चीखने की आवाज सुनाई पड़ी. जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़े चले आए. पास आकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था और वहां पर वारिस अंसारी नामक व्यक्ति पहले से ही मौजूद था. इसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह कमरे को खोला तो देखा कि डॉक्टर स्वपन दास खून से लथपथ पड़े हैं.

Also Read: हजारीबाग में मौत पर नहीं लग रहा ब्रेक! सड़क हादसे में दो साल में गईं 433 की जानें

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा

गांव के लोगों ने वारिस अंसारी को पकड़कर तुरंत पुलिस को सौंप दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बुढ़मू पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा दिया. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की छानबीन कर रही है.

बंगाल के रहने वाले थे डॉक्टर स्वप्न दास

स्वपन दास मूलतः पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और पिछले करीब दस वर्षों से मतवे गांव में अकेले किराये के मकान में रहते थे. ग्रामीणों के अनुसार वह गांव के मेडिकल लाइफ लाइन थे, जो किसी के इलाज के लिए पैसे को बाधक नहीं बनने देते थे. स्वपन दास की हत्या के बाद पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल है. लोग उनके योगदान को याद कर भावुक हैं. उनके निधन से कई घरों मेंअभी तक चूल्हा तक नहीं जला है.

Also Read: सरायकेला में 20 साल से चल रहा था फर्जी क्लिनिक! न डिग्री थी न ही रजिस्ट्रेशन, प्रशासन ने किया सील

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें