Ranchi Crime News, रांची: रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. गांव के लोगों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा देने वाले ग्रामीण डॉक्टर स्वपन दास की रविवार सुबह 8 बजे गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने दी है.
डॉक्टर स्वपन दास के कमरे से सुबह 8 बजे चीखने की आवाज आयी
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब डॉक्टर स्वपन दास के कमरे से चीखने की आवाज सुनाई पड़ी. जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़े चले आए. पास आकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था और वहां पर वारिस अंसारी नामक व्यक्ति पहले से ही मौजूद था. इसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह कमरे को खोला तो देखा कि डॉक्टर स्वपन दास खून से लथपथ पड़े हैं.
Also Read: हजारीबाग में मौत पर नहीं लग रहा ब्रेक! सड़क हादसे में दो साल में गईं 433 की जानें
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा
गांव के लोगों ने वारिस अंसारी को पकड़कर तुरंत पुलिस को सौंप दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बुढ़मू पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा दिया. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की छानबीन कर रही है.
बंगाल के रहने वाले थे डॉक्टर स्वप्न दास
स्वपन दास मूलतः पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और पिछले करीब दस वर्षों से मतवे गांव में अकेले किराये के मकान में रहते थे. ग्रामीणों के अनुसार वह गांव के मेडिकल लाइफ लाइन थे, जो किसी के इलाज के लिए पैसे को बाधक नहीं बनने देते थे. स्वपन दास की हत्या के बाद पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल है. लोग उनके योगदान को याद कर भावुक हैं. उनके निधन से कई घरों मेंअभी तक चूल्हा तक नहीं जला है.
Also Read: सरायकेला में 20 साल से चल रहा था फर्जी क्लिनिक! न डिग्री थी न ही रजिस्ट्रेशन, प्रशासन ने किया सील

