14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

City Bus Service In Ranchi News Update : 51 सिटी बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी में निगम, इस तरीके से होगा सिटी बस का संचालन

रांची नगर निगम पिछले दो सालों से भाड़े पर देकर बसों को चलवा रहा है. इसके लिए निगम ने खादगढ़ा के दो बस ऑनरों की मदद ली है, लेकिन बस ऑनरों की मनमानी चरम पर है. प्रतिदिन ये अधिक से अधिक ट्रिप लगाने के लिए ड्राइवरों को परेशान करते हैं. इस खेल में ट्रांसपोर्ट सेल के पदाधिकारियों की भी भूमिका है. अब नये सिरे से टेंडर निकाले जाने से इस पर लगाम लगेगी.

city bus service in ranchi news update, ranchi city bus service latest update रांची : रांची नगर निगम कुल 51 सिटी बसों को शहर की सड़कों पर उतारने की तैयारी में है. इसके लिए निगम ने टेंडर निकाला है. बस संचालन के लिए आगे आनेवाली एजेंसी व संचालकों के साथ 17 फरवरी को प्री-बिड मीटिंग रखी गयी है. 23 फरवरी को इसका टेंडर खुलेगा. टेंडर में सफल एजेंसी को पूरे शहर में सिटी बस चलाने का काम सौंप दिया जायेगा.

दो साल से भाड़े पर देकर बस चलवा रहा निगम :

रांची नगर निगम पिछले दो सालों से भाड़े पर देकर बसों को चलवा रहा है. इसके लिए निगम ने खादगढ़ा के दो बस ऑनरों की मदद ली है, लेकिन बस ऑनरों की मनमानी चरम पर है. प्रतिदिन ये अधिक से अधिक ट्रिप लगाने के लिए ड्राइवरों को परेशान करते हैं. इस खेल में ट्रांसपोर्ट सेल के पदाधिकारियों की भी भूमिका है. अब नये सिरे से टेंडर निकाले जाने से इस पर लगाम लगेगी.

शहर में सिर्फ 20 बसें चल रहीं :

रांची नगर निगम के पास वर्तमान में 51 सिटी बसें हैं, लेकिन इसमें से केवल 20 बसों का ही संचालन शहर के दो रूटों पर हो रहा है. पहला रूट कचहरी से मेन रोड होते हुए राजेंद्र चौक का है. दूसरा रूट कचहरी से कांटाटोली होते हुए धुर्वा गोल चक्कर का है. शेष 31 बसें बकरी बाजार स्टोर में पिछले कई सालों से खड़ी हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें