11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : व्यक्तित्व के विकास में एनएसएस की प्रमुख भूमिका : डॉ राजकुमार

डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास में एनएसएस की प्रमुख भूमिका है.

डोरंडा कॉलेज में एनएसएस ओरिएंटेशन सह सम्मान समारोह

रांची. डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास में एनएसएस की प्रमुख भूमिका है. इसके माध्यम से युवाओं के अंदर सामाजिक दायित्व का भाव विकसित होता है. डॉ शर्मा मंगलवार को डोरंडा कॉलेज में एनएसएस ओरिएटेंशन सह सम्मान समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एनएसएस कैडेट दिवाकर आनंद ने कॉलेज का मान सम्मान बढ़ाया है. रांची विवि एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है, बल्कि सकारात्मक पहल से सफलता अपने आप मिलती है. इस अवसर पर दिवाकर आनंद को कॉलेज की तरफ से सम्मानित भी किया. कार्यक्रम एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कंचन मुंडा, डॉ एमलिन केरकेट्टा, डॉ अलका दिव्या तिग्गा की देखरेख में हुआ. संचालन एनएसएस टीम लीडर्स प्रियांशी व प्रेरणा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ कंचन मुंडा ने किया. इस अवसर पर डॉ शिल्पी सिंह, डॉ निवेदिता, डॉ पुष्पा बीन्हा, डॉ सुप्रिया, डॉ शालिनी, डॉ अरविंद कुमार ने भी अपने विचार रखे. विद्यार्थियों द्वारा जनजातीय लोक नृत्य, लोक गीत प्रस्तुत किये गये. अविनाश और विधि ने कविता पाठ किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संकल्प, जमील, कंचन, आयुष्मान, वर्षा, रौशन आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Sanjeev Kumar
Sanjeev Kumar
Spacial correspondent of Prabhat khabar ranchi , 28 year experience in journalism field

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel