10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranch news : पूजा पंडालों में आज रात से होगी सफाई

प्रशासक ने दिया आदेश, अभियान में 400 मजदूरों की टीम

रांची. दुर्गोत्सव को लेकर राजधानी के अधिकतर पूजा पंडालों का उदघाटन हो चुका है. जहां मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए रांची नगर निगम द्वारा मंगलवार से शहर के सभी पूजा पंडालों में रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. प्रशासक द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. जिसमें सुपरवाइजरों को पूजा पंडालों के आसपास व पहुंच पथों में हर दिन रात में विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा गया है. रात 12 बजे से होगा विशेष अभियान का शुभारंभ : इस अभियान का शुभारंभ रात्रि 12 बजे से होगा. इसके लिए सभी सफाईकर्मी को शाम छह बजे ही नगर निगम भवन में बुलाया गया है. यहां इनके सोने के लिए कंबल से लेकर तकिया की व्यवस्था की गयी है. रात 12 बजे के बाद यहां से ये निगमकर्मी नजदीकी पूजा पंडालों के लिए मूवमेंट करेंगे. फिर सुबह छह बजे तक पूरा पूजा पंडाल को साफ करेंगे.

24 घंटे काम करेगा निगम का कंट्रोल रूम :

पूजा के दौरान निगम का कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा. इस कंट्रोल रूम में लोग साफ-सफाई, जलजमाव, फॉगिंग, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, वाटर टैंकर सहित अन्य जरूरी सेवाओं के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर निगम द्वारा उसे दूर किया जायेगा. लोग निगम के हेल्पलाइन नंबर 18005701235, 9431104429 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

150 से अधिक पोस्ट पर दो शिफ्ट में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती

रांची. दुर्गा पूजा में जाम की समस्या से निजात के लिए सोमवार से 150 से अधिक पोस्टों पर दो शिफ्ट में ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है. बड़े पूजा पंडालों के पास ट्रैफिक जवान लगे हुए हैं ही, उसके अलावा छोटे पूजा पंडालों व कम भीड़ वाले पंडालों के पास भी ट्रैफिक जवानों को तैनात किया गया है. दो शिफ्ट में जवानों की तैनाती के लिए आदेश भी ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने जारी कर दिया है. अब जवानों की सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक तथा शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक दो शिफ्ट में ड़्यूटी लगायी गयी है. पूजा के दौरान महिला ट्रैफिक जवान के साप्ताहिक अवकाश पर भी रोक लगा दी गयी है.

पंडालों के पहुंच पथ पर लाइट व सुरक्षा की हो व्यवस्था : आयुक्त

रांची. प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इसमें दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्द्र वातावरण में संपन्न कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. आयुक्त ने कहा कि सभी पूजा पंडालों के आसपास सहायक मार्गों व सभी मेला क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाये. वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गश्ती की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें. बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे के अलावा पूजा समितियों से अजीत सहाय, चंचल चटर्जी, जय सिंह यादव, प्रदीप कुमार राय, बाबू सागर कुमार, दीपक ओझा, मो इस्लाम, संजय कुमार मिनोचा, अशोक यादव, मो साहब अली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel