35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : पीएमएलए कोर्ट ने झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत चार लोगों को भेजा ईडी की रिमांड पर, अब होगी पूछताछ

जमीन घोटाले मामले में जुड़े आरोपियों को मंगलवार रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. इनमें झामुमो नेता अंतू तिर्की समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत चार लोगों को पीएमएलए कोर्ट ने ईडी को रिमांड सौंप दी है. कोर्ट ने ईडी को पांच दिनों की रिमांड सौंपी है. ईडी ने कोर्ट से सात दिनों की रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने पांच ही दिनों की रिमांड दी. आपको बता दें कि मंगलवार सुबह इन लोगों के बरियातू और कोकर स्थित ठिकानो पर छापे पड़े थे. ईडी इन्हें फिर अपने साथ लेकर गई थी जहां मंगलवार रात आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी.

क्या है मामला

इन लोगों पर आरोप है कि ये बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन में से 1.16 एकड़ गैर कानूनी तरीके से गैर आदिवासियों को बेच दी थी. जमीन बेचने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे जिसे सद्दाम-अफसर गिरोह ने अंजाम दिया था. इरशाद अख्तर ने जालसाज गिरोह को कलकत्ता के रजिस्ट्री कार्यालय से फर्जी दस्तावेज लाकर देता था. आरोप है कि जमीन के इस खरीद-फरोक्त में अंतु तिर्की ने सद्दाम से पैसे लिये थे.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

जमीन घोटाले के इस मामले में ईडी ने झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के सामने पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें फिर अगली सुनवाई तक जेल भेज दिया था. जिसके बाद आज गुरुवार को कोर्ट ने सभी आरोपियों को पांच दिनों की ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. इस मामले में ईडी ने अबतक 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार हुए लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भानुप्रताप प्रसाद, अफसर अली, अंतु तिर्की, ठेकेदार बिपिन सिंह, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, इरशाद, मो सद्दाम शामिल हैं.

Also Read : ED Raid : हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में ईडी ने जेएमएम नेता अंतु तिर्की को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें