PM Modi Railway Gift To Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 22 मई 2025 को झारखंड को अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित 3 रेलवे स्टेशनों की सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने 3 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों (गोविंदपुर रोड, राजमहल और शंकरपुर) का ऑनलाइन उद्घाटन किया. गोविंदपुर रोड, राजमहल और शंकरपुर देश भर के उन 103 अमृत भारत स्टेशन में शामिल हैं, जिनका मोदी ने डिजिटल माध्यम से उद्धाटन किया.
खूंटी के गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ये ये लोग रहे मौजूद
खूंटी जिले के गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में झारखंड के भूमि एवं राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और तोरपा से विधायक सुदीप गुड़िया सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.
6.65 करोड़ से पुनर्विकसित हुआ है खूंटी का ये स्टेशन
रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची डिवीजन के अंतर्गत हटिया-राउरकेला खंड पर स्थित गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर करीब 6.65 करोड़ रुपए खर्च किये गये हैं. स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की नींव 26 फरवरी, 2024 को रखी गयी थी. रेलवे ने बताया है कि इस स्टेशन में पहले केवल बुनियादी सुविधाएं थीं. अब यह एक आधुनिक, सभी सुविधाओं से सुसज्जित और पर्यावरण अनुकूल स्टेशन में बदल गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन पर अब हैं ये सुविधाएं
- एक नयी इमारत
- विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र
- कम्प्यूटरीकृत टिकट काउंटर
- ऊंचे प्लेटफॉर्म
- विस्तारित प्लेटफॉर्म शेड
- एक आधुनिक फुटओवर-ब्रिज
- लिफ्ट
- रैंप
- एलईडी लाइट
- विशेष रूप से डिजाइन किये गये रैंप
- दिव्यांग यात्रियों के लिए स्पर्श पथ
- स्वच्छ पेयजल सुविधाएं
- विकसित पार्किंग क्षेत्र
- चौड़ी सड़कें
- स्टेशन परिसर को स्थानीय कला और सांस्कृतिक कृतियों से सजाया गया है
अमृत भारत योजना के तहत झारखंड में विकसित हो रहे 57 स्टेशन
साहेबगंज जिले के राजमहल स्टेशन और देवघर जिले के शंकरपुर स्टेशन का करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया गया है. ईसीआर ने कहा है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस समग्र उन्नयन कार्य का उद्देश्य क्षेत्र की समृद्ध विरासत को दर्शाने वाले सांस्कृतिक स्पर्श के साथ आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराकर यात्रियों को बेहतर अनुभव देना है.. अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड में 57 स्टेशन विकसित किये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
LPG Price Today: 22 मई 2025 को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा
Weather Alert: 23, 24, 25, 26, 27 और 28 मई तक झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट
झारखंड के लिए खुशखबरी : जल्द आयेगा मानसून, खेती को मिलेगा बूस्ट